Friday 9 September 2022

सोहड़ा सहाकरी समिति चुनाव में धांधली का आरोप, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सोहड़ा सहाकरी समिति चुनाव में धांधली का आरोप, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन गिड़ा। तहसील क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति सोहड़ा की चुनाव प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गिड़ा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा हैं। ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि सहकारी समिति चुनाव में निर्वाचन अधिकारी और व्यवस्थापक ने मिलीभगत कर अपने नजदीकी लोगों के बिना योग्यता के भी आवेदन लेकर स्वीकार कर दिये जबकि योग्यताधारी आवेदकों के आवेदन खारिज कर चुनाव प्रक्रिया से वंचित रखने का दु:साहस किया हैंं।
ग्रामीणों ने सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि चुनाव अधिकारी ने योग्यता और नियमों को ताक पर रख कर खेताराम पुत्र दल्लाराम वार्ड संख्या 3, धनसिंह वार्ड संख्या 10 और हरदान राम पुत्र पूर्णाराम वार्ड संख्या 9 का आवेदन खारिज कर दिय जबकि निम्बाराम पुत्र ईशराराम वार्ड संख्या 12, भीमाराम पुत्र आदूराम वार्ड संख्या 3 के आवेदन बिना योग्यता के भी स्वीकार किये हैं। ऐसे में ग्रामीणों निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर आशंका जताते हुए निरस्त करने की मांग की हैं। इस दौरान धनसिंह, कंवराजसिंह, अचलाराम, कानाराम लेगा, भोमाराम, डाऊराम, नेनाराम, जोगाराम, रेखाराम, गोरधनराम, देवाराम, दमाराम माकड, खेताराम सहित कई ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat