Saturday 15 October 2022

संकटकाल में सहायता के लिए आगे आया युवा चौपाल ट्रस्टयुवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर के द्वारा पचास हजार रुपए की दी सहायता राशि

संकटकाल में सहायता के लिए आगे आया युवा चौपाल ट्रस्ट
युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर के द्वारा पचास हजार रुपए की दी सहायता राशि
दिव्य पंचायय न्यूज़ नेटवर्क
  बालोतरा। बीते दिनों स्वर्गीय शेरा राम भांभू भीमरलाई की असामयिक सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास होने  पर परिवार पर आई संकट की घड़ी में सहायता करने के लिए युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर ने आगे आकर ₹50000 का आर्थिक सहयोग किया । 
ट्रस्टी संतोष कुमार गोदारा ने बताया कि बीते दिनों भीमरलाई निवासी शेराराम की अल सुबह सड़क किनारे पैदल चलते समय वाहन की चपेट में आने से स्वर्गवास हो गया था । जिनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता, 5 लड़कियां और दो छोटे लड़के हैं ,शेरा राम की इस असामयिक मौत से इन परिवारजनों के ऊपर आपदा का पहाड़ टूट पड़ा । इस परिस्थिति में युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर के ट्रस्टी ओमाराम सियाग और जोगेंद्र मूंढ के प्रस्ताव पर ट्रस्ट द्वारा ₹50000 की सहायता जारी की गई । जिसको शनिवार को ट्रस्ट सदस्य ओमाराम सियाग, जोगेंद्र मूंढ, संतोष कुमार गोदारा, सुरेश कुमार सारण , भंवर लाल गुजर द्वारा भंवरलाल गोदारा व्याख्याता रामाराम धतरवाल, ठाकराराम भांभू की उपस्थिति में परिवारजनों को सौंपा गया । यह उल्लेखनीय है कि युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर द्वारा गत 5 वर्षों में बाड़मेर जिले के परिक्षेत्र में जाति, धर्म ,वर्ग, क्षेत्र से ऊपर उठकर जरूरतमंद परिवारों के लिए तिरेपन लाख रुपए से अधिक की आर्थिक सहायता की जा चुकी है । विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए चिकित्सकीय आवश्यकता, आगजनी, परिवार के मुखिया के असामयिक निधन, दुर्घटना में घायल परिवार में कमाने योग्य सदस्य की अनुपस्थिति, शिक्षा के लिए जरूरतमंद विद्यार्थियों के सहायता के लिए आवश्यकता पड़ने पर युवा चौपाल ट्रस्ट बाड़मेर के द्वारा सहायता दी जाती रही है इस अवसर पर उपस्थित रामाराम धतरवाल ठाकराराम भांभू और स्वर्गीय शेरा राम के परिवार जनों ने युवा चौपाल ट्रस्ट का आभार जताया ।

No comments:

Post a Comment

dp