प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कलश यात्रा
दिव्य पंचायत
जसोल। श्री राणी भटियाणी मन्दिर प्रांगण स्थित श्री खेतलाजी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा मन्दिर से रवाना होकर मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, जोशियों का वास, प्रजापतों का वास, बड़ला चौक, होली चौक, नर्बदेश्वर महादेव मंदिर तालाब पहुंचेगी।
वँहा से बेरी का पवित्र जल भरकर तालाब रोड से होली चौक, अरिहंत विद्यालय होते हुए मन्दिर प्रागण पहुंचेगी। जिसके साथ ही श्री खेतलाजी के मंदिर की प्रतिष्ठा कार्यक्रम का विधिवत आगाज होगा। मन्दिर प्रबन्धन कमेटी सदस्य फतेहसिंह जसोल ने बताया कि श्री सवाईसिंह जी, श्री बायोसा, श्री भेरुजी व श्री लालबन्ना मन्दिर की प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वार्षिक बरसी की शुरुआत होगी । जिसके तहत 21 नवम्बर को खेतलाजी का नगर भ्रमण होगा। वंही 22 नवम्बर को खेतलाजी की विधिवत पूजन कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment