राजस्थान पुलिस के सिपाही ने किया रक्तदान
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। गत दिवस बालोतरा के राजकीय अस्पताल में भगतसिंह रक्तदान टीम के सक्रिय सदस्य बाबुराम ईशराव ऊंडू व राजस्थान पुलिस के जाबांज सिपाही भाई ठाकर सऊ ने सर्प दंश से पीडित मरीज पूराराम के दो यूनिट बी पोजीटीव ब्लड की जरूरत पडने पर उनके जीवन को बचाने के लिए रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया l
टीम सदस्य शिक्षक भेराराम प्रजापत ने बताया कि सऊ अपनी राजकीय सेवा से समय निकालकर तुरंत रक्तदान करने पहुंचे l रक्तदान महादान है आपातकालीन जैसी स्थिति मे तो रक्तदाता को हर समय तत्पर रहना चाहिए ।
इस दौरान टीम के सक्रिय सदस्य ताजाराम भांभू , रमेश विर्धा ,खुमाराम गोदारा आदि उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment