Monday 21 November 2022

खेतलाजी नगर भ्रमण होगा आज66वी राज्यस्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के आयोजन कार्यक्रम में की शिरकत

खेतलाजी नगर भ्रमण होगा आज
66वी राज्यस्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के आयोजन कार्यक्रम में की शिरकत
बालोतरा- जसोल धाम में नवनिर्मित श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा व श्री भेरूजी मन्दिर के प्रथम वार्षिक बरसी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। जिसके तहत मंडपपूजनम, मंगलाचरनम, महासंकलप्म,शांतिपाठ,गणपतिपूजनम,कलशपूजनम,सोडसमात्रिकापूजनम,योगिनीपूजनम,सूर्याधिनवग्रहपूजनम,खेतरपालमंत्रपूजनम,सूर्यग्रहजपम,सर्वतोभद्रमंडलोपरी,महाकासी,महालक्ष्मी,महासरस्वतीपूजनम,खेतलाजी मूर्ति का फलाधिवास, पुष्पाधिवास, मंत्रहवनम, देवीहवनम, ग्रामदेवताहवनम, आरती प्रसाद वितरणम के साथ हवन कर आहुति दी गई। विद्वान पंडित आचार्य रामकोटेश्वर शर्मा, वेंकटकृष्ण शर्मा, तोयराज उपाध्याय, नीतेश त्रिपाठी, मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट, अमित शर्मा, दीपांकर पाण्डे द्वारा पूजन करते हुए श्री रुद्र हवन, सूर्य हवन, योगिनी हवन, खेतरपाल हवन, वास्तु हवन, नवग्रह हवन किया गया। 
खेतलाजी नगर भ्रमण होगा आज:- 
श्री राणी भटियाणी मन्दिर से मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, कन्हैयालाल जी मन्दिर, मुख्य बाजार, इलोजी चौक, आयुर्वेदिक अस्पताल होते हुए जसोलगढ़, बायोसा मन्दिर, रावल मल्लीनाथ सर्किल, नाकोड़ा रोड, अम्बेडकर सर्कल, बस स्टैंड होते हुए मन्दिर तक नगर भ्रमण होगा। वही सोमवार रात्रि में प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राति जोगा (जागरण) होगा। जिसमें स्थानीय गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। 
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन कार्यक्रम में की शिरकत  -
66वी राज्य स्तरीय बालिका वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन कार्यक्रम में रावल किशनसिंह जसोल ने शिरकत की और बालिकाओं को संदेश दिया कि खेल से सामाजिक कौशल का विकास,मानसिक विकास,शारीरिक विकास होता है साथ ही बालिकाओ को सन्देश दिया की खेल को खेल की भावना से खेले ओर हार जीत सिक्के के दो पहलु होते है निराशा की कोई जरूरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment

DIVYA PANCHAYAT DAILY