Tuesday 22 November 2022

RLP का धरना 37 वे दिन भी जारी, सर्द राते फिर भी सड़को पर डटे रालोपियन्स

दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। बजरी को लेकर बालोतरा डाक बंगले के आगे अनिश्चितकालिन धरना 37 वें दिन जारी उम्मेदाराम   बेनीवाल ने कहा कांग्रेस नेता व विधायक बजरी माफिया ठेकेदार की गुण्डागर्दी व मनमानी लूट का समर्थन कर रहे हैं। बजरी ठेकेदार के साथ इनकी हिस्सेदारी भी साथ में हैं। और भ्रष्टाचार में लिप्त है बजरी ठेकेदार की पैरवी कर रहे हैं क्योंकि इनको भी लूट में कमीशन व हिस्सा मिल रहा हैं। लेकिन रालोपा की इस लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा
थान सिंह डोली ने कहा जिस तरह कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लूट मसा रखी है इसके खिलाफ हमे कितनी भी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम लड़ेंगे प्रदेश की जनता इनकी लूट से परेशान है सरकार बजरी के माध्यम से मनमानी कीमत वसूल कर आम जनता को लूट रही है और रॉयल्टी कर्मी के नाम से इन्होंने गुंडे छोड़ रखे हैं लेकिन सरकार के दबाव में प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है अब यह धरना नहीं बालोतरा की धरती से आंदोलन की शुरुआत हो चुकी हैं जल्द ही यहां महा आंदोलन होगा और सरकार को झुका कर दम लेंगे

युवा नेता शंकरलाल मायला ने कहा जिस प्रकार राज्य सरकार आम जनता को लूट रही है इनसे आम आदमी दुखी है बजरी खनन से लेकर राजस्थान का ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी में भी इन्होंने लूट मसा रखी है बाहरी ठेकेदार और कंपनियां छोड़ रखी है जिनके माध्यम से आम लोगों को रोजगार देने की बजाय लूट रहे हैं यह लूट हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे जल्द ही हम रिफाइनरी में भी स्थानीय लोगों को रोजगार व उचित दाम देने की लड़ाई भी लड़ेंगे मैं अशोक गहलोत को कहना चाहता हूं अगर आप राज के घमंड में अंधे हो रखे हैं तो अब आपकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जनता की इतनी बद्दुआ लगेगी आपको कि आप एक दिन भीख मांगने लायक भी नहीं रहेंगे  अब आपकी लूट के खिलाफ ओर आमजनता को राहत दिलाने के लिए अगर हमें अपने प्राण भी देना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily