महालक्ष्मी कोचिंग सेंटर पाटोदी में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं न्यू कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान गहलोत जिला परिवहन अधिकारी, अध्यक्षता श्रीमती रुकमा लक्ष्मण लोहिया जिला परिषद, विशिष्ट अतिथि हेमाराम जी सोलंकी नायब तहसीलदार पाटोदी, विष्णु कुमार लोहिया ACBEO, धर्मेंद्र कुमार भील सरपंच पाटोदी, अयूब खान सरपंच, गोविंद राम गोयल पार्षद, राजेंद्र कुमार परिहार डॉक्टर एनके. शर्मा, सालगराम परिहार, हेमाराम विराच, मदनलाल, संतोषी जीनगर, वागा राम गर्ग, दलाराम गढ़वीर, लक्ष्मण लोहिया, सांगाराम जीनगर, मुकनचंद सोनगरा, सोहनलाल परिहार, हनुमान सिंह राजपुरोहित, चतराराम जयपाल, अशोक कुमार सोनगरा , घमंडीराम सोलंकी, श्रवण पवार, महेश गुर्जर, ललित सोनगरा राणाराम जीनगर, प्रदीप गुर्जर, भंवरलाल बॉस, ललित नाडोला चौहान, मनोहर लाल नाडोला चौहान,एवं महालक्ष्मी कोचिंग सेंटर के निदेशक दलीचंद जीनगर ने बताया कि दो बालकों का इस बार नवोदय में चयन हुआ जिसमें राहुल सिंह पुत्र हनुमान सिंह राजपुरोहित एवं योगेश पुत्र अशोक कुमार सोनगरा, कार्यक्रम का संचालन टिकमाराम पूनड किया l
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment