Tuesday, 27 June 2023

कन्या पूजन व भोजन करवाकर की सुख समृद्धि की कामना

कन्या पूजन व भोजन करवाकर की सुख समृद्धि की कामना
जसोल :- श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) के प्रांगण में विगत 9 दिनों से चले आ रहे गुप्त नवरात्रा पर्व के अंतिम दिन आज मंगलवार को देवी मां का विशेष पूजन कर वित्सर्जन किया गया विगत नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके नवार्ण आदि मंत्र व दुर्गा सप्तशती के पाठ किए गए। 
आज गुप्त नवरात्रा पर्व समापन के शुभ अवसर पर विद्वान पंडितों मनोहरलाल अवस्थी, राहुल शर्मा, केशव देव कोटा, चंदन झा, सुमित पाठक, शशिकांत मिश्रा के पावन सानिध्य में मां दुर्गा के नौ स्वरूप 9 कन्याओं व 1 बटुक का पूजन तिलक लगाकर, पैर धोकर, माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर, उपहार व फल देकर किया गया। शास्त्रों के अनुसार इस दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, इस दिन कन्या पूजन से देवी माता प्रसन्न होती है तथा शुभफल प्रदान करती है, आज के दिन किया गया धार्मिक कार्य सफल सिद्ध होता है इसका निश्चित रूप से शुभ फल मिलता है कन्या पूजन के बाद 151 कन्याओं को भोजन प्रसाद करवाया गया। इस शुभ अवसर पर सुमेरसिंह वरिया, कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल, मुल्तानमल माली, हेमाराम मेघवाल, पोकरराम भील, संस्थान प्रबंधक जेठूसिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily