Friday 24 November 2023

बालोतरा जिले में पुलिस की सख्ती बालोतरा, गिडा, पचपदरा पुलिस ने शराब के साथ गाडियां पकडी सिणधरी पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 2 डम्फर जब्त किए

बालोतरा जिले में पुलिस की सख्ती बालोतरा, गिडा, पचपदरा पुलिस ने शराब के साथ गाडियां पकडी सिणधरी पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 2 डम्फर जब्त किए 2 खनन माफियाओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज
बालोतरा। विधानसभा चुनावों में मतदान से पहले बालोतरा जिले में पुलिस ने कई कार्रवाईयों को अंजाम दिया हैं। पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशन में विधानसभा चुनाव, 2023 के मध्य नजर पुलिस मुख्यालय एवं चुनाव आयोग के निर्देषानुसार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं आगामी चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के प्राप्त निर्देशों की पालना में सुभाष खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्रीमति नीरज शर्मा वृताधिकारी जिला बालोतरा, हरजीराम वृताधिकारी वृत सिवाना, गुमानाराम वृताधिकारी वृत बायतु व भूपेन्द्र वृताधिकारी वृत पचपदरा के सुपरविजन में बालोतरा पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की गई। बालोतरा थाना पुलिस ने शराब से भरा आईसर ट्रक पकडा पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि थानाधिकारी उगमराज सोनी व जिला डीएसटी टीम बालोतरा द्वारा मुखबिर की ईतलानुसार शिव चैराहा कस्बा बालोतरा से भांडियावास जाने वाली सड़क पर भंवरलाल मेगवाल के बाड़े पर दबिश देकर एक आईसर मिनी ट्रक नंबर आरजे 04 जीबी 1698 व एक पीकअप गाड़ी नंबर आरजे 04 जीसी 4346 में भरी अवैध शराब कुल 164 काॅर्टून अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर जब्त कर दोनों वाहन चालक आरोपी जेठाराम पुत्र भूराराम जाति जाट उम्र 36 वर्श निवासी लीलसर पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर व विश्वेन्द्र पुत्र जेठाराम जाति जाट उम्र 28 वर्ष निवासी धारासर पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डम्पर जब्त किये सिणधरी थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार व जिला डीएसटी टीम बालोतरा द्वारा रात्रि में सरहद टाकुबेरी में योजनाबद्ध तरीके से नाकाबन्दी कर अवैध बजरी खनन कर परिवहन कर रहे खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे 2 डम्पर जब्त कर आरोपी खनन माफिया गोपालसिंह पुत्र देवीसिंह जाति राजपूत उम्र 28 वर्ष निवासी हाथीतला पुलिस थाना सदर बाड़मेर व पीरसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपूत उम्र 38 वर्ष निवासी सुवाला पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
पचपदरा पुलिस ने गाडी व शराब जब्त की पचपदरा थानाधिकारी लेखराज सिय मय जाब्ता द्वारा चुनाव से पूर्व शराब वितरण की सूचना पर सरहद कंवरली पहूंचे जहां एक स्कोर्पियों खड़ी हुई मिली तथा पास काफीे भीड़ खड़ी थी जो पुलिस पार्टी को आता देखकर भाग गये तथा स्कोर्पियों चालक भी भागने में सफल रहा। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा स्कोर्पियों नंबर आर.जे.19 यूए 8468 में भरी अवैध षराब कुल 92 पव्वे सादा देषी मदिरा को बिना लाईसेंस व परमीट के परिवहन करना पाया जाने पर स्कोर्पियों मय अवैध षराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गिडा पुलिस ने भी शराब जब्त की गिडा पुलिस थानाधिकारी भंवरलाल मय जाब्ता द्वारा सरहद खारड़ा भारतसिंह में मुखबीर से सूचना मिली कि 1 पजेरो वाहन नंबर एम.एस. 06 एएफ 9217 में डोडा एवं शराब भरी हुई है तथा गांव के लोगों ने गाड़ी को रूकवाकर उसके कांच फोड़ दिये है तथा वाहन चालक हुकमाराम पुत्र मंगनाराम जाति जाट निवासी भैरासर, खारड़ा भारतसिंह वाहन को छोड़कर भाग गया है। वगैरा सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा मौका पर पहूंच पजेरो वाहन में 764 ग्राम अवैध डोडा पोस्त एवं 26 पव्वे सादा देशी शराब, 05 पव्वे अंग्रेजी शराब, 02 बोतल बीयर बरामद कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। वही एक अन्य मामले में सरहद खोखसर में मुखबीर की सूचना पर 1 बोलेरो केम्पर वाहन नंबर आर.जे. 39 जीए 6140 में भरी अवैध षराब 144 पव्वे देषी सादा मदिरा व 48 पव्वे अंग्रेजी षराब के तथा 20 बोतल बीयर को बरामद कर आरोपी जसराज पुत्र केसाराम जाति जाट निवासी बागथल, खोखसर, पुलिस थाना गिड़ा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment

dp