Wednesday 24 May 2023

नया बस स्टैंड के पास खुली मांस की दुकान हटाने की मांगविशेषाधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन

नया बस स्टैंड के पास खुली मांस की दुकान  हटाने की मांग
विशेषाधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन

दिव्य पंचायत
बालोतरा। बालोतरा शहर के नया बस स्टैंड के बाहर सर्किल पर खुली मांस की दुकान का जाट समाज के लोगो ने विरोध किया है। वही जाट समाज के लोगो ने दुकान हटाने की मांग को लेकर बालोतरा विशेषाधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में बताया कि नया बस स्टैंड का सर्किल एक पब्लिक पैलेस है। साथ ही पास में वीर तेजाजी छात्रावास भी है। छात्रावास में बालक व बालिका है पढ़ते हैं। यहां पर मांस की दुकान खुलने से बालक बालिकाओं के संस्कारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही नया बस स्टैंड पर प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से बसों का आवागमन होता है। जिसमें सैकड़ों महिलाएं भी सफर करती है और दूरगामी बसें देर रात को यहीं से संचालित होती है। 
जिसमें महिलाएं व पुरुष अपना सफर करते हैं और उतरते हैं। इस जगह पर यह मांस की दुकान होने से यहां पर असामाजिक तत्व घूमेंगे साथ ही साथ अवांछित गतिविधियों को भी अंजाम देंगे। जिसके चलते यहां पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और बस स्टैंड पर आने वाले यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से जल्द से जल्द दुकान हटवाने की मांग की है। इस दौरान खींयाराम सारण, बाबुलाल सऊ, सुरेश चौधरी, सताराम सारण, पन्नाराम खोथ, पीराराम, गणेश गोदारा, बाबुलाल चौधरी, जेताराम गोदारा, सहित बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

dp