राज्य का आमजन गहलोत सरकार के कुशासन से तंग:- बांठिया
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इस दौरान चिकित्सालय में आई फ्लू के बचाव के लिए आवश्यक दवाइयों भी प्रदान की गई।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया
ने शनिवार को हाउसिंग बोर्ड, आसोतरा, असाड़ा गांव में ग्रामीणो व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की।बांठिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को वर्तमान की कांग्रेस सरकार के फैल कार्ड का वितरण कर सरकार की नाकामियों को बताया।उन्होंने ने कहा कि
गहलोत सरकार के इन साढ़े चार सालों में केवल कुर्सी की लड़ाई चली है।प्रदेश का आमजन आज
गहलोत सरकार के कुशासन से तंग है।कांग्रेस सरकार अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने में फेल हुई है।आए दिन बढ़ता जंगलराज,
भ्रष्टाचार,कुशासन, सांप्रदायिक दंगे, नौकरियों के पेपर लीक, महिलाओं और पिछड़ों के विरुद्ध बढ़ते अपराध, धार्मिक तुष्टिकरण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
इस दौरान भाजपा नेता पूर्व उप सरपंच प्रवीण जैन, भाजपा शक्ति केन्द्र सयोजक कमलेश सेन,असाड़ा भाजपा बूथ अध्यक्ष ईश्वर सिंह महेचा,हनुमान देवासी,धुक सिंह राजपुरोहित, पुखराज सेन, श्रवण सोलंकी, घेवर देवासी सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
आई फ्लू के बचाव के लिए दवाइयों का वितरण:-
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने असाड़ा में श्रीमती चम्पा देवी अमरचंद सिंघवी अस्पताल में विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में आई आई फ्लू बिमारी को लेकर उसके बचाव व बिमारी में काम आने वाली दवाइयां, आई ड्राप,पेनकिलर, एलर्जी व एंटीबायोटिक की टेबलेटे सहित चश्मों सुपुर्द किए।इस दौरान डॉ प्रेम कुमार,ए एन एम मेहराराम जाणी,ओम प्रकाश राजपुरोहित, भाजपा युवामोर्चा जिला आई टी सयोजक हनुमान देवासी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment