मदरसे के छात्रों का पिकअप ट्रोला पलटा, 19 छात्र हुए घायल
बालोतरा से बायतू जा रहे थे छात्र
बालोतरा. Divya panchayatपचपदरा थाना क्षेत्र के बागुंडी ग़ांव से पहले हाइवे पर एक पिकअप ट्रोला पलटने से उसमें सवार 19 छात्र घायल हो गए, 1 गम्भीर घायल को जोधपुर रेफर किया है। बालोतरा के दारुम उलूम फैजाने मुस्तफा मदरसे के छात्र पिकअप ट्रोले में सवार होकर सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बायतू जा रहे थे। इसी दरम्यान साजियाली फांटे के समीप हाइवे पर पिकअप ट्रोला पलट गया। हादसे में 19 छात्र घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को निजी वाहनों की सहायता से पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से 4 छात्रों को बालोतरा रेफर किया गया वही 15 को पचपदरा में भर्ती किया गया। जिन छात्रों के मामूली चोट लगी उनको प्राथमिक ईलाज के बाद जोधपुर रेफर किया।
हादसे में नवाज अली पुत्र रहमान खां निवासी चौहटन, मंजूर अली पुत्र सुजान निवासी चौहटन, सरदार अहमद पुत्र अरबाज अली निवासी गुजरात, सरवर पुत्र इशाक खान निवासी फलौदी सहित अन्य घायलों का पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलने पर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां, पार्षद प्रतिनिधि नासिर चड़वा, मंडापुरा सरपँच डालाराम प्रजापत भी नाहटा अस्प्ताल पहुंचे।
No comments:
Post a Comment