Sunday, 8 October 2023

बालोतरा की आज की बडी खबरे

अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ’
बालोतरा। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश भर में पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज अणुव्रत समिति बालोतरा द्वारा अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ मदर टेरेसा सीनियर सेकंडरी विद्यालय में किया। जिसके तहत कई किस्म के पौधे लगाए गए। अणुव्रत समिति बालोतरा के अध्यक्ष अशोक सालेचा ने कहा कि हम अणुव्रत की अलख जगाएं धरती को स्वर्ग बनाएं। चलो, चलें हम वृक्ष लगाएं, सभी मिल वृक्ष बचाएं। अणुव्रत की इस मुहिम की घर घर अलख जगानी है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक कमलेश जी बोहरा ने अणुव्रत की इस मुहिम की प्रशंसा की और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर अणुविभा के राष्ट्रीय सहमंत्री ओमप्रकाश जी बांठिया,अणुव्रत समिति मंत्री महेंद्र मेहता, निवर्तमान अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा,सहमंत्री देवी छाजेड़, नवीन सालेचा, जीवन विज्ञान प्रशिक्षक ममता गोलेछा, मीना ओस्तवाल विद्यालय प्रिंसीपल वीणा बोहरा उपस्थित रहे। भाजपा एसटी मोर्चा की बैठक का आयोजन
बालोतरा। विधानसभा चुनावोें में अनुसूचित जनजाति के वोटर्स को साधने के लिए भाजपा ने एसटी मोर्चे का सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में एसटीम मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरू, पूर्व मंत्री अमराराम, हितेश पटेल, विस्तारक कमलेश, पार्षद घेवरराम भील, नारायण माजीराणा, भंवराराम भील, गुरुदयाल कालमा, मंगलाराम मेवानगर, रूपाराम बांगुड़ी, देमाराम मूंगड़ा, बगदाराम, दिनेश, लूणाराम, चेनाराम, कपिल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों का सम्मान किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि बालोतरा के डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्कर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत स्थानीय रोजड़ा वेरा मैदान पर संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी, सरंक्षक अशोक व्यास, महामंत्री डॉ चंद्रेश सोनी, सरंक्षक डॉ दीपक गोयल, डॉ मदन गहलोत व आई एम ए बालोतरा अध्यक्ष डॉ संतोष सिंह शिवनानी, सचिव डॉ विजय खंडेलवाल के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर्स द्वारा खेले गए क्रिकेट मैच के मेन ऑफ़ द मैच रहे डॉक्टर कमल चैधरी, डॉ विजय सिँह राजपुरोहित ,बेस्ट बेटसमैन डॉक्टर दीपक गोयल ,बेस्ट प्लेयर डॉ विक्रम पटेल सहित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उगमराज सालेचा, डॉ हरिराम विश्नोई, डॉ नरेन्द्र चैधरी, डॉ फरसाराम विश्नोई का साफा, माला दुपट्टा पहनाकर मोमेंटों देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रभु आर चैधरी, डॉ हीरालाल चैपड़ा, डॉ वीरधा राम पटेल, डॉ प्रकाश विश्नोई, डॉ महेश खत्री, डॉ जयेश गंगाणी, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम दांती, घनश्याम राजपुरोहित, विमल मालवीय, कोषाध्यक्ष आनंद दवे व कमलेश सोनी,सांस्कृतिक सचिव विपिन दवे,कृष्णा सेवा संस्थान जसोल अध्यक्ष नितेश निम्बार्क,कृष्णा क्रिकेट क्लब सदस्य कुशल ओझा, मुकेश सिंह, विजय त्रिवेदी, अमित दवे, निखिल जोशी ,विकास परिहार, देवेंद्र दवे, मयंक अग्रवाल, सुमंग अग्रवाल सहित कई डॉक्टर्स व सदस्य मौजूद रहे। 0 से 5 साल तक का कोई भी बच्चा टीकाकरण से नही रहे वंचितः कच्छवाह
बालोतरा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक कल्याणपुर की समस्त एलएचवी की समीक्षा बैठक सीएचसी कल्याणपुर में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गणपत कच्छवाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। डॉ गणपत कच्छवाह ने बताया कि आईएमआई 5.0 तृतीय चरण का आयोजन 9 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। इसके सम्बन्ध में सभी एलएचवी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी सेक्टर में 0 से 5 साल के बच्चें व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। इसके सम्बन्ध में टीकाकरण सत्र का आयोजन कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए गए साथ ही समस्त ऑपरेटर व एएनएम को निर्देशित किया है कि युविन सॉफ्टवेयर में टीकाकरण का शत-प्रतिशत इंद्राज हो। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें अन्यथा उसके प्रति विभागीय कार्यवाही की जायेगी। समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी इसको स्वयं सुपरविजन करें।कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने मातृ मृत्यु व बाल मृत्यु की समीक्षा की और समय पर रिपोर्ट करने के बारे में बताया गया और परिवार कल्याण सेवाएं सम्बंधित जो भी लक्ष्य दिया गया है उसको प्रत्येक एएनएम समय पर पूर्ण करें। बीसीएमओ कल्याणपुर डॉ सतीश ने मिसिंग डिलीवरी व फ्लैगशिप योजनाओं को सात दिवस के भीतर शत प्रतिशत एन्ट्री को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में डॉ रोहिताश,समस्त पीएचसी व सीएचसी, ब्लॉक की महिला स्वास्थ्य दशि॑का व ब्लॉक ऑपरेटर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily