बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी का बालोतरा में स्वागत
Divya panchayat
बालोतरा।बाड़मेर की विधायक प्रियंका चौधरी के जयपुर से बालोतरा आगमन पर वीर तेजाजी छात्रावास में स्वागत किया गया। छात्रावास में आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रियंका चौधरी ने कहा कि बाड़मेर की 36 कौम की जनता ने एकजुटता दिखाते हुए आपकीं बहिन और बेटी को विजयी बनाकर भेजा इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि एक भाई ने नही पूरी बाड़मेर की जनता ने बहिन का मायरा भरा है। इस दौरान जाट समाज के लोगो ने प्रियंका का स्वागत किया।
दुदवा व खट्टू में किया स्वागत
वही बालोतरा से बाड़मेर जाते वक्त दुदवा व खट्टू टांकली पर स्थित सारण मार्केट में कुम्भाराम सारण सहित कई लोगो ने चुनरी ओढ़ाकर कर स्वागत किया
No comments:
Post a Comment