Sunday, 5 January 2025

सिणधरी पुलिस ने खाली डम्पर पकड़ कर अवैध खनन पर पर्दा डाला

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मोकलसर में लिया सफाई व्यवस्था का जायजा विकास अधिकारी सभी पंचायत समितियो में तीन दिन विशेष अभियान चलाएं - चौहान
बालोतरा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत मोकलसर में स्वच्छता का किया औचक निरीक्षण कर तीन दिवस के भीतर भीतर संपूर्ण दृश्यमान स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति सिवाना के विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के बालोतरा भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालना में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने जिले की समस्त पंचायतो में स्वच्छता अभियान को प्रारंभ करवाया। उन्होने मोकलसर पंचायत में स्वयं उपस्थित होकर कनिष्ठ तकनीकी, सहायक ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि आगामी तीन दिवस में ग्राम पंचायत की संपूर्ण गली मोहल्ले साफ सुथरे हो जाए तथा नालियों की भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। ग्राम पंचायत में स्वच्छता हेतु टेंडर का कार्य सरकार द्वारा निर्धारित दर और बीएसआर के अनुसार तत्काल प्रभाव से करने तथा संवेदक को कार्यादेश देने के आदेश जारी किए। इसी कड़ी में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एक बार संपूर्ण ग्राम पंचायत की सफाई करवा कर संवेदक को सुपर्द करें तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य प्रारंभ नहीं करने पर संबंधित टेंडर प्राप्तकर्ता संवेदक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ करें। साथ ही टेंडर की पालना में संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं करने तक ग्राम पंचायत स्वयं प्रतिदिन साफ सफाई सुनिश्चित करें ताकि राज्य सरकार की भावना और निर्देशों की अक्षरश: पालन हो सके। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने ग्रामीणों से भी हाथ जोडक़र अपील कर कहा कि आप लोग प्रशासन एवं सरकार को स्वच्छता में विशेष सहयोग प्रदान करें, जिससे गांवो में दृश्यमान स्वच्छता दृष्टिगोचर हो सके। फोटो- 1 मुस्लिम महासभा का 18 वां स्थापना दिवस मनाया गया
बालोतरा। मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा मोहतरमा रेशमा जी सोलंकी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष इकबाल भाटी के निर्देशानुसार बालोतरा जिलाध्यक्ष अब्दुल करीम पारलू की अध्यक्षता में मुस्लिम महासभा का 18 वां स्थापना दिवस पर मदरसा दारूल फैजान में बच्चों को फल वितरित और कृषि मंडी समीप हजऱत गैबन शाह दरगाह परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर महासचिव मो.आरीफ छिपा, संयुक्त सचिव हनीफ खिलजी, सचिव सद्दाम हुसैन, पेंटर लुकमान खां, सद्दाम सुमरो, गनी पन्नू, फिरोज मलिक आदि लोग उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष अब्दुल करीम पारलू ने बताया कि हमारी मुस्लिम महासभा एकता का राज चलेगा हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा इस मुहिम पर काम करता है। फोटो- 2 राज्य मंत्री ने नाकोड़ा में दर्शन कर पूजा अर्चना की
बालोतरा। राज्य मंत्री केके विश्रोई आज बालोतरा जिले के दौरे पर रहे। विश्रोई ने श्री जैन श्वेतांबर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भगवान एवं श्री नाकोड़ा भैरव देव की स्तुति करने के पश्चात मंत्री का ट्रस्ट मंडल द्वारा बहुमान किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लूणकरण बोथरा, ट्रस्टी पुरूषोतम सेठिया, ट्रस्टी महेंद्र बागरेचा, साथ ही पुरूषोतम बोकडिय़ा, देवस्थान विभाग आयुक्त ओम बागरेचा, शांतिलाल बालड, गौतम बोथरा आदि मौजूद रहे। फोटो- 3 समदड़ी पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की, दो बजरी माफिया गिरफ्तार सिणधरी पुलिस ने खाली डम्पर पकड़ कर अवैध खनन पर पर्दा डाला
बालोतरा। जिले की समदड़ी पुलिस ने लूणी नदी में अवैध खनन कर बजरी भरे दो ट्रैक्टरों और एस्कॉर्ट कर रही फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया है। वहीं दो ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। वहीं कार ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुलिस टीम लडडूगिरी मंदिर के सामने लूणी नदी बहाव इलाके करमावास पहुंची। वहां पर बजरी माफिया ट्रैक्टर में अवैध बजरी भर रहे थे। पुलिस टीम देखकर ट्रैक्टर ड्राइवर अवैध भरी बजरी खाली कर भागने लगे। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ड्राइवर रमेश कुमार पुत्र उदाराम निवासी करमावास समदड़ी व राजेंद्र सिंह पुत्र माधोसिंह निवासी सावरड़ा को डिटेन किया। एस्कोर्ट में उपयुक्त फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर लूणी नदी में छोडक़र भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। अवैध खनन में एक बिना नंबरी ट्रैक्टर सहित दो ट्रैक्टर को जब्त किया। बिना नंबरी ट्रैक्टर बजरी से आधे भरे हुए थे। वहीं एस्कॉर्ट कार फॉर्च्यूनर को भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार व राजेंद्र सिंह के खिलाफ एमएमडीआर सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। साथ ही उनको गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एस्कॉर्ट कर रही कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। राजेंद्र सिंह के खिलाफ पहले से दो मामले समदड़ी थाने में दर्ज है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल परशुराम, कांस्टेबल किशन, रेवंत सिंह और सुरेंद्र कुमार शामिल रहे। सिणधरी पुलिस ने खाली डम्पर पकड़ अपना बचाव किया
सिणधरी थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर बजरी का अवैध खनन चल रहा हैं, थाने के नजदीकी एरिया में भी अवैध बजरी खनन कर स्टॉक करवा कर रात्रि के समय डम्पर भरवाए जा रहे हैं, वहीं लूणी नदी में सिणधरी से लेकर पांयला और आरजीटी थाना हल्के तक बड़े स्तर पर बजरी का अवैध खनन चल रहा हैं। अंधाधुंध चल रहे अवैध बजरी खनन को लेकर सिणधरी थाना पुलिस द्वारा अब तक कोई बड़ी कार्रवाई सामने नही आई, पूर्व में बालोतरा डीएसटी, रेंज आईजी की आईआरएफ टीम ने जरूर कार्रवाई थी, वहीं अब पुलिस ने दिखावे के लिए महज 5 खाली डम्पर पकड़ कर बजरी के अवैध खनन पर पर्दा डाला हैं। फोटो-4, 5 व 6 दो दिवसीय चिंतन बिंदु क्रियान्वयन बैठक हुई शुरू बालोतरा। निकटवर्ती आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक माझी वाला में आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा की ओर से दो दिवसीय चिंतन बिंदु क्रियान्वयन बैठक शुरू हुई। वही जोधपुर प्रांत प्रांतीय संगठन मंत्री रवि कुमार, आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा के अध्यक्ष गजेंद्र संकलेचा, आदर्श शिक्षा संस्थान बालोतरा के संरक्षक मूलचंद जी सालेचा व नरेंद्र कुमार जी गर्ग ने मां सरस्वती, ओम और मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान अतिथियों का परिचय आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा के जिला सचिव भगवत दान रतनू ने करवाया। वही बैठक के प्रथम सत्र में विद्या भारती जोधपुर प्रान्त संगठन मंत्री रवि कुमार ने विद्या भारती की विकास यात्रा का वर्णन करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। आयोजित बैठक के द्वितीय सत्र में जिला व्यवस्थापक देवेन्द्र माली विद्या भारती के निर्धारित लक्ष्य अर्थात हमारा लक्ष्य को केंद्र में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। वही सतत संपर्क, कौशल विकास, राष्ट्र सर्वोपरि, जल की महत्ता सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान जिला पूर्व छात्र परिषद प्रमुख सतीश व्यास ने पूर्व छात्र परिषद व उनसे जुड़े हुए बिंदुओं पर चर्चा की। वही पूर्व छात्रों को परिषद से जोडऩा व उनका पंजीयन करना, उनसे संपर्क बनाए रखने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। बैठक के तृतीय सत्र में जिला सचिव भगवत दान रतनू ने विद्यालय गुणवत्ता विकास विषय पर चर्चा की। वहीं पर गतिविधि आधारित शिक्षण क्रिया आधारित, छात्र सहभागिता शिक्षक, हमारी परंपराएं, संसाधन सहित विभिन्न विषयों पर ध्यान आकर्षित चर्चा की। फोटो- 7

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily