Monday 26 September 2016

जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित करें - पर्यटन, कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री

जयपुर, 26 सितम्बर। पर्यटन, कला, संस्कृति, साहित्य राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने अधिकारियों से कहा कि वे विधायक, प्रधानगण सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों की प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। श्रीमती दीपा सोमवार को राजसमंद जिला कलक्टे्रट सभागार में आयोजित अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की संयुक्त समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी जनता के बीच जाए एवं उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की  फ्लेगशीप योजनाओं एवं प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली बैठकों में दे। पर्यटन राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत निर्मित सम्पत्तियों एवं पूर्ण कार्यो की समीक्षा की और कहा कि अभियान के द्वितीय चरण के लिए चिन्हित किये जा रहे नये कायार्ें के प्रस्तावों में विधायकों के प्रस्तावों को प्राथमिकता से सम्मिलित करें। प्रथम चरण में पूर्ण हुए कार्यों के फोटो भी अपलॉड करने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता को दिए। प्रभारी मंत्री ने इसके अलावा बैठक में भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति एवं मरम्मत, ग्रामीण गौरव पथ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा भी की।      बैठक में सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मांग के अनुसार पूर्व की भांति बिजली उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति प्रदान कर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर 72 घण्टे की अवधि में आवश्यक रूप से बदले। उन्होंने पुलिसपरिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे ऑवरलोड वाहनों पर रोक के लिये नियमित पेट्रोलिंग करें और वाहनों को निर्धारित रूट पर चलाने के लिये कार्यवाही करें । उन्होंने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की अधीक्षण अभियंता से कहा कि वे बिजली चोरी की रोकथाम भी करें । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों द्वारा विद्युत लोड बढवाने सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के मामलों को गंभीरता से लें और उन्हें प्राथमिकता से हटाएं । बैठक में जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान सहित जिले में होने वाले नवाचाराें एवं नौ चौकी के सुदृढ़ीकरण, बैड़च का नाका परियोजना आदि की जानकारी दी। प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily