Saturday 25 February 2017

बरस-बरस म्हारा इंदर राजा, थे बरस्यां म्होरो काज सरे...............

मलवेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुई भजन संध्या

गिड़ा। निकटवर्ती मलवेश्वर महादेव धाम मलवा में महाशिव रात्रि के अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंहत शिवनाथ के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में भजन गायक श्याम पालीवाल का रातभर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या में मुख्य अतिथि बायतू विधायक एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, नायब तहसीलदार नृसिंहाराम गौड़, बायतू के पूर्व प्रधान सिमरथाराम बेनिवाल उपस्थित रहे।

भजनों पर थिरके भक्त

भजन संध्या में जाने माने भजन गायक श्याम पालीवाल ने शिव पार्वती महिमा के साथ, अमलीड़ो-अमलीड़ी रे भोलो अमलीड़ो....... जाटो में जाट एक धोल्यो जाट.........कंवर तेजा.........बरस-बरस म्हारा इंदर राजा......जैसे भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात का चली भजन संध्या में भक्तों ने भजनों का आनंद लिया। भजनों पर मंत्रमुग्ध होते हुए बायतू विधायक कैलाश चौधरी भी अपने आप को झूमने से नही रोक पाये, विधायक ने भजन बरस-बरस म्हारा इंदर राजा पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों लोगों में जोश भर दिया। 

बोलियो में लिया बढ़-चढ़ कर भाग

भजन संध्या में मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों की बोलियों में भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेकर धार्मिक कार्याे में अपने आप को समर्पित करते हुए बोलियां अपने नाम की। निज मंदिर में लगा रहा भक्तों का तांता
शिव भोले के दर्शन करने के लिए भक्तों को आना देर रात तक जारी रहा। आस-पास के गांवो सहित दूर-दराज क्षेत्र से भक्त भगवान शिव के दर्शनार्थ आ रहे थे, भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। 

ये रहे उपस्थित

भजन संध्या में वगताराम जांगू, खैराजराम हुड्डा, चनणाराम बैरड़, लक्ष्मणराम बलियारा, बाबूराम वेरड़, करनाराम मांजू, जितेन्द्र माली, रामाराम सारण, केहराराम जाट, जोगाराम सारण, मानाराम सारण,  आम्बसिंह, मांगीलाल सुथार, ओमाराम सियाग, भंवरलाल सैन, आईदानराम सांई, पीराराम हुड्डा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

dp