- पचपदरा: कांग्रेस से कई हैं टिकट के दावेदार
मदन प्रजापत के लिए मुश्किल होगा टिकट बचाना?
बालोतरा। चुनावों में करीबन डेढ साल का समय शेष रहा हैं, तो नेताओं ने अपनी मुह दिखाई की रस्मे शुरु कर दी हैं। भाजपा को सत्ता में हैं तो इसे टिकट को लेकर कोई दिक्कत नही दिख रही हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से टिकट पाने की कतार में नेताओं की होड़ सी लगी हुई हैं, कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट लाने की जुगत में जुटे हुए हैं, इससे पूर्व विधायक मदन प्रजापत की टिकट को लेकर भी कांग्रेस मुख्यालय को सोचना पड़ सकता हैं, जातिगत वोटरों और समीकरणों में मजबूत होने के बाद भी स्थानीय नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अंदरूनी गुटबाजी इनकी राह में रोड़ा बन सकती हैं, दूसरी ओर पूर्व जिला परिषद सदस्य में कांग्रेसी नेता तथा पूर्व में बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके बरजंग पालीवाल भी अपना मजबूत दावा टिकट को लेकर पेश कर सकते हैं, पालीवाल द्वारा बालोतरा में आयोजित किये गये होली स्नेह मिलन समारोह में इसका नजारा भी देखने को मिले, स्नेह मिलन में कई चेहरे ऐसे भी थे, जिनके मन मे कुछ न कुछ नई गणित लम्बे समय ये चल रही हैं। खैर अभी काफी वक्त पड़ा हैं, क्या होगा, किसको टिकट मिलेगा, किसका कटेगा, यह हो आने वाला समय ही बतायेगा। स्नेह मिलन में कई चेहरे ऐसे भी थे, जिनके मन मे कुछ न कुछ नई गणित लम्बे समय ये चल रही हैं। खैर अभी काफी वक्त पड़ा हैं, क्या होगा, किसको टिकट मिलेगा, किसका कटेगा, यह हो आने वाला समय ही बतायेगा।
No comments:
Post a Comment