Sunday, 19 March 2017

कनाना में मेले के मंच पर राजनीति

कांग्रेसी बोले कहा हैं रिफायनरी, जिला तो दूर पानी भी नही मिल रहा हैं: मदन

बालोतरा। निकटवर्ती कनाना गांव में ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में शीतलाष्टमी के अवसर पर भव्य मेले को आयोजन हुआ। मेले में आस-पास के गांवों सहित दूर-दराज क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शीतला माता के दर्शन कर खुशहाली की कामनांए की। मेले में राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, प्रधान ओमाराम भील, कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह, बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, नगर परिषद सभापति रतनखत्री, नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपड़ा, कनाना सरपंच सीमा कंवर, राजेन्द्रकरण, अरूण चौधरी, जिला परिषद सदस्य ओम भाटिया, भंवरलाल भाटी, बजरंग पालीवाल, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, उपप्रधान श्यामसिंह मेवानगर, पारसमल भंडारी, मोहनसिंह कनाना सहित कई जने उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए होली व शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं दी तथा उन्होने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं, मेलों में  हमारी परम्परागत शैली के साथ संस्कृति के दर्शन होते हैं। पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने सतापक्ष प्रहार करते हुए कहा कि सरकार जनहित में कार्य नही कर रही हैं, बालोतरा जिला बनाना हो या रिफायनरी तथा पेयजल के मुद्दे पर भी सरकार पर प्रहार किये।

डांडीया गेर ने मनमौहा

शीतला माता मेले में गैर मंडलों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनमोहा, गैर मंडलों में कनाना, पारलू, कीटनोद, मांगला, मेलीबांध, मोतीसरा, भानावास, कुंपावास बिठूजा, सराणा,भिंडाकुआ, आसोतरा, खाखरलाई सहित कई जगहों के गैर दलों ने चंग की थाप के साथ-साथ ढोल थाली पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आस-पास के विद्यालयों की बालिकाओं ने लोकगीतों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। इसी दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी पीएल जाट ने शीतला माता पर भजन प्रस्तुत किया।

बिगड़ी रही यातायात व्यवस्था

मेले के दौरान यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रही, सुरक्षा के लिहाज से पुलिसदल तैनात किया गया था, लेकिन वे यातायात व्यवस्था को छोड़ मेले में घूमने में ही मस्त रहे, जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों ने लिया झूलों का आनंद

मेले में ग्रामीणों ने विभिन्न तरह के झूलों का जमकर लुफ्त उठाया, मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के आधुनिक तकनिकी के झूले लगाये गये थे, जिसमें सवार होकर ग्रामीणों व बच्चों ने झूले खाये। मेले के दौरान कुल्फी सहित विभिन्न प्रकार के शीतल पेय का सेवन ग्रामीणों ने किया।

राजस्व मंत्री ने पूजा अर्चना

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौ

धरी ने कनाना स्थित शीतला माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश में खुशहाली एवं अमनचैन की कामनाएं की। 


फोटो:- कनाना मेले में नृत्य की प्रस्तुति देते कलाकार एवं मंचासीन अतिथि तथा उपस्थित ग्रामीण।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily