Saturday, 29 July 2017

बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी आज बालोतरा दौरे पर रहेंगे

लूणी नदी सहित जल भराव वाले क्षेत्रों का जायजा लेंगे

बालोतरा। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बालोतरा के दौरो पर रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद चौधरी दोपहर बाद करीबन 2.30 पर बालोतरा पहुंचेगे यहां से प्रशासनिक  अधिकारियों के साथ लूणी नदी का जायजा लेंगे इसके अलावा क्षेत्र के जल भराव वाले ईलाकों को दौरा कर जन समस्याएं सुनेगे। सांसद पिछले दो दिनों से बाडमेर के बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily