Sunday, 16 July 2017

राजनीतिक दबाव में हुआ एसडीएम जाट का ट्रांसफर!

शोष्यल मीडिया पर उठे विरोध के स्वर


राज्य सरकार की ओर से षनिवार देर रात बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट का स्थानान्तरण करने का विरोध हो रहा हैं। प्रातः जब बालोतरा के लोागों को सोष्यल मीडिया के जरिये जाट के स्थानान्तरण की खबर मिली तो हलचल सी मच गई, दोपहर तक षोश्यल मीडिया और चाय की थडियों पर विरोध की स्वर गुंजने लग गये कि तथाकथित राजनेताओं ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट का यहां से ट्रांसफर कराया गया है। उपखंड अधिकारी जाट ने पिछले 9 महिने के कार्यकाल में समाज के हर तबके को यह अहसास करवाया कि शहर में प्रशासन नाम की कोई चीज भी हैं। एसडीएम के प्रयासों से बालोतरा उपखंड के सूरत-ए-हाल में बदलाव आया है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily