बालोतरा उपखंड अधिकारी के ट्रांसफर के चंद घंटो बाद ट्रस्टियों ने
तोडी बिठूजा एचआरटी की कच्ची पाल
बालोतरा। रविवार को बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट के स्थानांतरण के चंद घंटों बाद ही बिठूजा औधोगिक क्षेत्र के ट्रस्टियों ने मिली भगती कर एचआरटी की कच्ची पाल को तोड कर रसायनिक पानी लूणी नदी व आस-पास के खेतों में बहा दिया हैं।
तुलसाराम चौधरी ने बताया कि ट्रस्टियों की मनमर्जी से रविवार को एचआरटी फोडी जा रही हैं तथा प्रषासन की ओर से कोई कार्रवाई नही की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment