पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Saturday, 16 September 2017
बायतू विधानसभा के गिडा क्षेत्र में बती गुल
गिडा। बायतू विधानसभा क्षेत्र का गिडा ईलाके मंे पिछले दो दिन से बती गुल हैं। केन्द्र सरकार 2018 तक घर-घर बिजली कनेक्शन देने का दावा कर रही हैं, वही जिन इलाकों में बिजली चली जाती हैं, वहां तो अधिकारियों की मर्जी से ही वापस आती हैं, इसके लिए भले ही ग्रामीण कितना ही प्रयास कर ले पर बिजली तो विभाग के अधिकारियों इच्छा से आती हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर से गिडा के कई ईलाकों मे बिजली नही हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment