आखिर कौन हैं ऐसा रंगीन मिजाज जनप्रतिनिधी?
महिला के साथ अश्लील वार्ता का ऑडियो वायरल
पाटोदी क्षेत्र का बताया जा रहा हैं ऑडियो क्लीप
राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर
जयपुर। प्रदेश के बाडमेर जिले की पाटोदी पंचायत समिति क्षेत्र के एक जनप्रतिनिधी का रंगीन मिजाजी ऑडियो क्लीप वायरल होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हैं। आखिर ऐसा रंगीन मिजाज जनप्रतिनिधि कौन हैं जो महिलाओं से सरकारी काम करवाने के बहाने अश्लील वार्ता को अंजाम दे रहा हैं, इस संबंध में कोई अधिकारिक पुष्टी नही हो पाई हैं, लेकिन गुरुवार दोपहर बाद से एक महिला के साथ वार्ता करने का कथित ऑडियो क्लीप सोशल मीडिया पर धड़ा-धड़ शेयर हो रहा हैं। दिव्य पंचायत के पास इस संबंध में कोई अधिकारीक पुष्टी नही हैं कथित ऑडियो क्लीप में महिला और जनप्रतिनिधि कौन है?
No comments:
Post a Comment