बायतू विधायक कैलाश चौधरी का जन्म दिन उत्साह के साथ मनाया
शुभ चिंतकों सहित प्रदेश के नेताओं ने दी जन्म दिन की बधाईयां
सोशल मीडिया पर रहा बर्थडे कैलाश चौधरी के हैंश टैग का ट्रेंड
प्रदेश की राजनीति का चर्चित चेहरा और बायतू विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरूष माने जाने वाले भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने अपना जन्म दिन उत्साह के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच में मनाया। जन्म दिन के अवसर पर विधायक दिन भर बायतू क्षेत्र के दौरे पर रहे तथा कई कार्यक्रमों के शिरकत करते हुए जनता के आशीर्वाद लिया। प्रदेश सहित राष्ट्रीय नेताओं ने विधायक को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। शुभचिंतकों सहित मित्रों और बाडमेर जिले वासियो नें विधायक से मुलाकात कर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। बाडमेर जिले में पहली बार ऐसा वाक्या देखने को मिला तब किसी राजनेता के जन्म दिन पर सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाईयां दी।
सोशल मीडिया पर बर्थडे कैलाश चौधरी के हैंश टैग का ट्रेंड रहा हावी
बुधवार को बायतू विधायक कैलाश चौधरी के जन्म दिवस को लेकर बर्थडे कैलाश चौधरी के हैंश टैग का ट्रेंड चर्चित रहा। विधायक के जन्म दिवस को लेकर विशेष कर युवा वर्ग में काफी उत्साह देख गया। फेसबुक, वाट्सअप सहित इस्टाग्राम, ट्वीटर पर भी विधायक चौधरी के जन्म दिन की बधाईयों का दौर चलता रहा।कई आयोजन हुए
विधायक चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर बायतू विधानसभा क्षेत्र सहित बाडमेर में कई आयोजन हुए, किसान मोर्चा सहित भाजपा पदाधिकारियों ने रक्तदान के साथ-साथ अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित करते हुए विधायक की लम्बी उम्र की कामनाएं की।
No comments:
Post a Comment