Tuesday 26 September 2017

कार्यवाहक श्रम निरीक्षक रूपाराम मेहला को दी विदाई

श्रमिकों के लंम्बित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करवाया जाएगा: चौधरी

कार्यवाहक श्रम निरीक्षक रूपाराम मेहला को दी विदाई


बालोतरा। सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बालोतरा के कार्यावाहक श्रम निरीक्षक रूपाराम महेला के मूल पद जोधपुर कार्यालय में पदास्थापन होने पर बुधवार को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक सहायक श्रम आयुक्त एवं उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने कहा कि वरिष्ठ श्रम निरीक्षक रूपाराम मेहला ने अपना मूल पद जोधपुर में होते हुए भी बालोतरा में सराहनीय सेवाएं दी तथा बाडमेर जिले में श्रम पंजीयन में सर्वाधिक कार्य किया। इनके मिलनसार व्यक्तित्व के जरिये किसी श्रमिक को परेशान नही होना पड़ा। उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि जो कमठा मजदूर हैं उन्ही को सर्टिफिकेट जारी करे तथा उन्हे योजनाओं का फायदा दिलाने का प्रयास करे। विभाग में जो लम्बित प्रकरण हैं उनका भी जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। श्रम निरीक्षक रूपाराम मेहला ने कहा कि बालोतरा में मुझे दो बार सेवा का मौका मिला, मेरा प्रयास रहा कि अधिकाधिक गरीब श्रमिकों को सरकारी फायदा पहुंचे। मुझे यहां का कार्यकाल सदैव याद रहेगा। कार्यक्रम में श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड, मघाराम गोदारा, रामचन्द्र गढवीर, लिपीक राजूसिंह, नितेश कुमावत, थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू, हनुमान प्रजापत, डूंगर राठी, मांगीलाल, बाबूराम, दिनेश रावल, मुकेश राजपुरोहित सहित यूनियनों के पदाधिकारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat