Wednesday, 13 September 2017

डिजिटल ड्रग लाइसेंस जारी होंगे

डिजिटल ड्रग लाइसेंस जारी होंगे
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  कालीचरण सराफ ने बुधवार को सीफू में आयोजित समारोह में प्रदेश में ड्रग लाइसेंस के डिजिटलाइजेशन कार्य का शुभारंभ किया।
सराफ ने बताया कि ड्रग लाइसेंस का डिजिटलाइजेशन करने में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के डिजिटलाइजेशन के संकल्प को पूरा करने में स्वास्थ्य विभाग पूर्ण सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि इस  डिजिटलाइजेशन से सेवाओं में पारदर्शिता से  व्यापक सुधार होगा ।
ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ड्रग कंट्रोलर श्री अजय फाटक तथा डी ओ आई टी के राजीव गुजराल मौजूद थे। ड्रग कंट्रोलर संगठन के अधिकारियों व केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily