Thursday 5 October 2017

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्यों को नवंबर, 2017 तक कर लिया जाएगा पूर्ण

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्यों को नवंबर, 2017 तक कर लिया जाएगा पूर्ण


जयपुर/ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब तक 33 हजार आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। योजना के शेष आवासों का निर्माण नवंबर, 2017 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि 18 मार्च, 2017 को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में लक्ष्य 2 लाख 50 हजार 258 के विरूद्ध शत प्रतिशत जीओ टैगिंग करने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। आलोच्य अवधि में स्वीकृत आवासों के निर्माण के विरूद्ध 33 हजार आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। स्वीकृत आवासों के साथ-साथ अन्य योजनाओं में कन्जर्वेन्स के कार्य भी करवाए जा रहे हैं।

श्री सेठी ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 के लक्ष्य 2 लाख 23 हजार 629 के विरूद्ध लाभार्थियों को शत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही एक लाख 68 हजार आवासों की जीओ टैगिंग कर ली गई है। शेष प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर तक शत प्रतिशत जीओ टैगिंग का लक्ष्य रखा गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सेठी ने बताया कि इस अवधि में स्वीकृत आवासों का निर्माण फरवरी, 2018 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। योजनान्तर्गत 2017-18 की केन्द्रीयांश की प्रथम किश्त 837 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुकी है।

योजना के तहत वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 हेतु जारी केन्द्रीयांश एवं राज्यांश सहित कुल उपलब्ध राशि रुपये 3335 करोड़ में से राशि रुपये 2380 करोड़ (71.36 प्रतिशत) व्यय हो चुकी है। राज्य के वर्ष 2016-17 के कुल लक्ष्य 2.50 लाख के लगभग 20 प्रतिशत लक्ष्य 53879 बांसवाड़ा जिले को आवंटित है। जिले के लक्ष्य 53879 के विरूद्ध 43922 आवासों (81.51 प्रतिशत) की द्वितीय किश्त जारी की जा चुकी है।

वर्ष 2017-18 के दौरान भी जिले को आवंटित 13657 लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत जिओ टैंगिग कर 12394 स्वीकृतियां (90.75 प्रतिशत) जारी कर 2842 लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है, शेष 15 अक्टूबर तक जारी कर दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily