पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और
जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Monday, 23 October 2017
विवादास्पद विधेयक विधानसभा में पेश, कांग्रेस विधायकों का विरोध जारी
विवादास्पद विधेयक विधानसभा में पेश,
कांग्रेस विधायकों का विरोध जारी
जयपुर। विरोध के बावजूद राजस्थान सरकार ने लोकसेवकों को संरक्षण देने के लिए विवादास्पद विधेयक को विधानसभा में पेश कर दिया है। सरकार के अनुसार विधेयक का उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को बेवजह के मुकदमों से बचाना है।उनके मुताबिक बिल पारित हो जाने से अधिकारी खुलकर काम कर सकेंगे। विपक्षी दलों का कहना है कि इस बिल के पास हो जाने से भ्रष्ट अधिकारियों को और बल मिलेगा।
इसी को लेकर विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध शुरू किया है। उनका कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। विपक्षी पार्टियों के आलावा भाजपा के कुछ विधायकों ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। सरकार ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति कोर्ट चला जाता है और वहां पर 156(3) के तहत आदेश लेकर सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दायर करवा देता है। और बाद में पूरा मामला ही झूठा निकल आता है।
No comments:
Post a Comment