वीरमाराम प्रकरण: हनुमान बेनिवाल ने विधानसभा में उठाया मामला
जवाब में गृहमंत्री बोले होगी निष्पक्ष जांच, 302 भी जोड़ी जाएगी
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
विधायक बेनिवाल द्वारा उठाये गये मुद्दे का जवाब देते हुए गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वीरमाराम प्रकरण को लेकर सरकार सजग हैं तथा बार-बार जांच में कई जांच अधिकारियो एफआईआर मे नामजद आरोपितो को आरोपी माना हैं तथा कईयों ने नही माना इससे अब जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई हैं पहले सीआईडी/सीबी के सीआई स्तर के अधिकारी से जांच करवाने की बात सामने आई लेकिन पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी इस प्रकरण की जांच कर चुके हैं ऐसे में अब सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर से जांच करवाई जाएगी अब इस मामले में पीडि़त की मौत हो चुकी हैं तो इसमें धारा 302 जोड़ दी जाएगी तथा निष्पक्ष जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कटारिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया जो कि अभी भी जेल में है। कटारिया ने बताया कि एसओजी में मेनपॉवर की कमी के चलते जांच में देरी हुई है।
No comments:
Post a Comment