लोकसभा अध्यक्ष ने बाबा रामसा पीर की समाधि के दर्शन किये
देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की
लोकसभा अध्यक्ष को पुजारी दाउ भा छंगाणी ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत् पूजा अर्चना करवाई एवं पवित्र झारी का जल आचमन करवाया। लोकसभा अध्यक्ष ने बाबा की समाधि की परिक्रमा की एवं अखण्ड जोत के दर्शन किए। उन्हाेंनें मन्दिर परिसर में स्थित बाबा के अन्नय भक्त डालीबाई मन्दिर के दर्शन किए। उन्होंनें मन्दिर में बाबा के भक्त रिखियों से बाबा रामदेव का प्रसिद्व भजन ‘‘ खमा-खमा.........रूणिचेरा धनिया ‘‘ भी पूरे भक्ति भाव से सुना।लोकसभा अध्यक्ष ने पानी से भरे पवित्र रामसरोवर तालाब का अवलोकन किया। लोकसभा अध्यक्ष ने बाबा रामदेव जी पेनोरमा का किया अवलोकन
लोकसभा अध्यक्ष को पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड एवं समाजसेवी जुगलकिशोर व्यास ने लोकदेवता बाबा रामदेव के इतिहास एवं चमत्कारोंं की जानकारी प्रदान की।
लोकसभा अध्यक्ष के रामदेवरा हैलीपेड पहुंचने पर जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाश चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने उनकी अगुवानी की। यहां पर पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, समाजसेवी श्री जुगलकिशोर व्यास, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी मीना सहित अन्य गणमान्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। लोकसभा अध्यक्ष को हैलीपेड पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
No comments:
Post a Comment