Friday 6 October 2017

बालोतरा। एक दिन तक बन्द रहेगी फैक्ट्रियां

एनजीटी के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश फ्लो मीटर लगाने के निर्देश

एक दिन तक बन्द रहेगी फैक्ट्रियां




बालोतरा। बालोतरा में फैक्ट्रियों के कारण होने वाले प्रदूषण की रोकथाम हेतु  जिला कलेक्टर  शिवप्रसाद नकाते ने उपखंड अधिकारी के कार्यालय में प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रदूषण नियंत्रण हेतु गठित प्रबोधन समिति की बैठक ली। प्रदूषण से संबंधित लोगों के द्वारा की गई शिकायतों की सुनवाई की गई। जिला कलेक्टर  के द्वारा प्रबंधन समिति की बैठक में एनजीटी के द्वारा दिए गए निर्देशों की कठोरता से पालना करने हेतु प्रबोधन समिति के सदस्यों को आदेशित किया एवं पाबंद किया सीईटीपी के अध्यक्ष एवं सचिव बालोतरा एवं जसोल तथा बिठूजा के इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिनिधियों को सभी इंडस्ट्रीज में इलेक्ट्रॉनिक फ्लो मीटर लगाने हेतु CG w में आवेदन करने हेतु एवं सिक्योरिटी राशि भरने हेतु सात दिवस में कार्य कार्यवाही करने हेतु  पाबंद किया जो फैक्ट्री मालिक साथ निभाना इन शर्तों की पालना नहीं करेंगे उन सभी फैक्ट्री को कानूनी रुप से बंद करने की कार्रवाई की जाएगी सीटीपी बालोतरा के एच आर टी एस प्लांट की पक्की दीवार बनाने हेतु उचित कारवाई करने एवं फोन में हाई हाई डेंसिटी पॉलीमर लाइनिंग करने हेतु सीटीपी ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सचिव को पावन किया गया इस RDX प्लांट में पानी की आवक को कंट्रोल करने हेतु फैक्ट्रियों की क्लोजर की अवधि 1 दिन और बढ़ाई गई बालोतरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित समस्त फैक्ट्रियां एक एक और दिन के लिए बंद रहेगी जो भी कारखाना क्लोज़र की अवधि के दौरान पाया जाता है उसके खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्यवाही एवम सेट करने की कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा बिट्टू जा बालोतरा और ससुराल में जो भी अवैध फैक्ट्रियों का संचालन हो रहा है उसको तुरंत प्रभाव से कनेक्शन काटने एवं स्विच करने के आदेश  जिला कलेक्टर ने प्रबंधन समिति में प्रदान की रीजनल ऑफिसर बालोतरा प्रदूषण नियंत्रण मंडल को आदेशित किया गया कि वे एनजीटी की आदेशों की समस्त पालना करवाना सुनिश्चित कराने इसके साथ ही उपखंड अधिकारी बालोतरा तहसीलदार पचपदरा प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम रीको मैनेज अधीक्षण अभियंता पीएचईडी एवं बिजली विभाग को निर्देश प्रदान किए गए कि वह अवैध रूप से संसद में संचालित होने वाली समस्त इकाइयों की तुरंत प्रभाव से कनेक्शन काटने की कार्रवाई को अमल में लाने सीटीपी जसौल एवं बालोतरा के अध्यक्ष और सचिव को एनजीटी की पालना हेतु आरो प्लांट एचआरटीसी प्लांट में  पानी की आवक रे निकासी पर पूर्ण रुप से अपनी देख-रेख में नियंत्रण रखने हेतू आदेशित किया गया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily