Thursday 5 October 2017

संसदीय सचिव चौधरी ने की जन सुनवाई परिवादों के शीध्र निस्तारण के निर्देश



बाडमेर। संसदीय सचिव भैराराम चौधरी ने गुरूवार को सर्किट हाउस में लोगों की जन सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को परिवादों का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
गुरूवार प्रातः सर्किट हाउस में आयोजित जन सुनवाई के दौरान संसदीय सचिव चौधरी ने लोगों की विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई की। उन्हांेने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की लगातार मॉनिटरिंग कीे जा रही है। साथ ही जिला प्रशासन के साथ बैठक के दौरान प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा की जाएगी। जन सुनवाई के दौरान तनेराम नगर बाडमेर निवासी पूंजराज बामणिया द्वारा अतिक्रमण हटाकर आम रास्ता खुलवाने, ग्राम सणाऊ तहसील चौहटन निवासी हरीसिंह द्वारा खरीफ ऋण दिलाने, पिताम्बर दास माहेश्वरी द्वारा मौका निरीक्षण कर जमीन को मुक्त कराने, ग्राम सेलोडिया दक्षिण तहसील गडरारोड निवासी उम्मेदसिंह द्वारा गोचर भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर गोचर भूमि का सीमाज्ञान कराने, आचार्यो का वास बाडमेर निवासी खीमराज द्वारा कदीमी रास्ता खुलवाने, जालिपा निवासी देवाराम द्वारा कटाण रास्ता खोलने, बाडमेर निवासी हीरालाल जीनगर द्वारा भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये, जिन पर संसदीय सचिव चौधरी ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक एससी सेल रतनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily