सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की जनसुनवाई
निर्माण श्रमिक पंजीयन संबंधि समस्याओं को रखा जाएगा जिला स्तरीय कमेटी में
बालोतरा। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने शनिवार को स्थानीय डाक बंगले में जनसुनवाई करते हुए लोगों की परिवेदनाएं सुनी तथा हाथो-हाथ संबंधित अधिकारियों से मोबाईल पर वार्ता कर निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में थार कमठा मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू ने जिले के विभिन्न विकास अधिकारियों के पास पिछले 8 से 9 माह से लम्बित पडे पंजीयन आवेदनों के निस्तारण नही होने सहित सहायक श्रम आयुक्त का रिक्त पद भरने सहित बजट आवंटन करवाने का ज्ञापन सौंपा, इस सांसद चौधरी ने चर्चा कर लंबित पंजीयन आवेदनों के निस्तारण के लिए पूरे प्रकरण को जिला स्तरीय कमेटी में रखने तथा बजट और रिक्त पद भरने के लिए संबंधित विभागीय मंत्री से वार्ता करने की बात कही। जनसुनवाई में खोखसर के ग्रामीणों ने गिडा थाना क्षेत्र मंे हो रही छोटे पशुधन की चोरियों के खुलासे की मांग की वहीं कोडूका के ग्रामीणों ने भाखरसर ग्राम पंचायत की राजकीय उच्च प्राथमिक सांखलो व चांदियों की ढाणी विद्यालय में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा बालोतरा पंचायत समिति के शिक्षकों ने भी अपनी मांग को लेकर सांसद को पत्र सौंपा। इस अवसर पर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपडा, पूर्व सभापति महेश बी चौहान, खैराजराम हुड्डा, खेमाराम सारण, वगताराम जांगू, पूर्व सरपंच जवाराराम वेरड, अधिवक्ता चुनाराम जाखड निजी सहायक अशोक शर्मा, हितेश पटेल सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment