Tuesday 14 November 2017

जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही , टेंकर और सामान जब्त

जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही , टेंकर और सामान जब्त 




बाड़मेर 
लम्बे समय से शहर में जल माफिया द्वारा सरकारी जल आपूर्ति में बाधा डाल कर पानी की अवैध काला बाजारी के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने सोमवार की रोज बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग ठिकानो पर औचक निरक्षण करते हुए जल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार के निर्देशों पर जलदाय विभाग की नगर खण्ड की टीम ने स्थानीय राम नगर और सदर थाने के पीछे कार्यवाही करते हुए जल माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध जल परिवहन में उपयोग में लिए जाने वाली मोटरों, बुस्टरो, पाइप लाइन औऱ टैंकर को जब्त किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमा राम परिहार ने बताया कि जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों पर जिले भर में जल की काला बाजारी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राम नगर और सदर थाने के पीछे कार्यवाही करते हुए जल माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो स्थानों पर दबिश दी और दो जगहो पर कार्यवाही करते हुए अवैध जल परिवहन का सामान जब्त किया। नगर खण्ड के सहायक अभियंता कौशल कुमार ने मामले को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को बीते काफी समय से सरकारी पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर पानी को बेचने की जानकारी मिली थी साथ ही विभाग को इस बात की भी जानकारी मिली थी की पूर्व में अवैध जल कनेक्शनों पर विभाग की कार्यवाही को झेल चुके जल माफिया फिर सक्रिय हो चुके ऐसे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के निर्देशों पर नगर खण्ड कार्यालय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जल माफिया के दो ठिकानों पर रेड की कार्यवाही की। मामले को लेकर नगर खण्ड कार्यालय द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पानी के अवैध परिवहन और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाने के दर्ज मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दो लोगो को हिरासत में भी लिया है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat