Sunday 26 November 2017

पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

धरने देकर उपवास करके भी जताया विरोध



बाड़मेर। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान कई कार्मिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में उपवास भी रखा। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों के धरने पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विभिन्न वित्तीय मांगों यथा स्टेट पेरिटी बहाल कर मंत्रालयिक संवर्ग में लिपिक ग्रेड द्वितीय की ग्रेड पे 3600 करने, ग्राम पंचायतों में पदस्थापित कनिष्ठ लिपिकों को अन्य संवर्गों की भांति विषेष वेतन,अतिरिक्त प्रभार भत्ते स्वीकृत करने, मनरेगा योजना में कार्यरत अवधि के प्रतिनियुक्ति भत्ते के भुगतान, कैडर स्टेऊन्थ रिव्यू करने, कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के संपूर्ण पदों पर पुन: भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने,लिपिक ग्रेड द्वितीय की षैक्षिक योग्यता में वृद्वि करने, गृह जिलों में स्थानांतरण के संबंध में नियमों की व्यवस्था करवाने, अनुकंपात्मक नियुक्ति के तहत लगे कनिष्ठ लिपिकों को टंकण परीक्षा से मुक्ति दिलाने, विकास अधिकारियों के 25 प्रतिषत पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग की पदोन्नति का कोटा फिक्स करने, मंत्रालयिक संवर्ग में रिक्त पदों पर डीपीसी करवाने, एमबीए योग्यताधारी कनिष्ठ लिपिकों को सहायक कार्यक्रम अधिकारी के पदों पर पदोन्तति करवाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरनास्थल पर पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चेनाराम नवाद, मंत्रालयिक कर्मचारी महासंध के प्रदेष वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतमसिंह भुरटिया, जिलाध्यक्ष टीलसिंह महेचा, विधिक सलाहकार आंबाराम बोसिया, जिला मंत्री गणपत मेवाड़ा, षिक्षक संघ राष्ट्रीय के शहर अध्यक्ष प्रकाष जोषी, जलग्रहण विकास समिति के प्रदेषाध्यक्ष मगसिंह राजपुरोहित, प्रदेष संगठन मंत्री ठाकराराम जाखड़, महासचिव तिलाराम, कार्यालय मंत्री पृथ्वीसिंह परमार, ब्लाक अध्यक्ष बाड़मेर गिरधरसिंह राव, कल्याणपुर के लक्ष्मणसिंह, चौहटन के अर्जुनसिंह, सिवाना के कैलाषपुरी, बालोतरा के थानाराम,बायतू के लक्ष्मण माचरा, सहायक कर्मचारी संगठन के प्रदेष महामंत्री भीमसिंह भाटी, महिला प्रतिनिधि भाविका माहेष्वरी, सीमा सोमरा समेत ब्लाक अध्यक्ष एवं सैकड़ों पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। धरनास्थल पर चेनाराम नवाद, किषोर कुमार, तिलाराम, गिरधरसिंह, पृथ्वीसिंह परमार ने विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखा। जिलाध्क्ष चेनाराम नवाद ने बताया कि पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगें नहीं माने जाने पर 13 दिसंबर को जयपुर कूच करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat