Sunday, 26 November 2017

मांजू आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनित

मांजू आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनित

गोदारा छात्र विंग के जिलाध्यक्ष बनाये गये

गिडा। जयपुर में आयोजित आदर्श जाट महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में महासभा के बाड़मेर जिलाध्यक्ष व आदर्श जाट महासभा स्टूडेंट विंग की घोषणा की गई। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी ने करनाराम मांजू को बाड़मेर जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित किया साथ ही छात्र विंग के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नेमाराम गोदारा मलवा तथा बाड़मेर जिलाध्यक्ष पद पर अन्नराज गोदारा को नियुक्त किया गया हैं। मांजू के महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित होने पर खैराजराम हुड्डा, जीयाराम जाखड़, मगाराम ढाका, डॉ. पूनमाराम बेनिवाल, खींयाराम चौधरी, दुर्गाराम गोदारा बामरला, दौलत डेलू मलवा, पेमाराम सारण, अधिवक्ता चुनाराम जाखड़, बाबूराम वेरड, ओमप्रकाश बेरड, प्रेम मांजू, ओमप्रकाश, शंकर काकड़, गणेश चौधरी, बंशीलाल जांगू ने बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily