Thursday 30 November 2017

निर्माण श्रमिकों को योजनाओं का अधिकाधिक फायदा दिलाने का प्रयास करे- श्रम निरीक्षक जाखड़

निर्माण श्रमिकों को योजनाओं का अधिकाधिक फायदा दिलाने का प्रयास करे- श्रम निरीक्षक जाखड़

आदर्श जाट महासभा जिलाध्यक्ष का अभिनंदन





बालोतरा। निर्माण श्रमिकों को विभाग की योजनाओं की अधिकाधिक जानकारी देकर लाभान्वित कराने का प्रयास करे यह बात गुरुवार को थार कमठा मजदूर यूनियन कार्यालय में वरिष्ठ श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड ने कही। उन्होने कहा कि बाडमेर जिले में पंजीकृत श्रमिकों योजनाओं से जोडने का प्रयास करे। इस अवसर पर श्रम निरीक्षक मगाराम गोदारा ने कहा कि निर्माण श्रमिक अपने पंजीयन आवेदन के बाद विभाग की योजनाओं की जानकारी के लिए तत्पर रहे तथा समय-समय पर विभागीय योजनाओं के बारे में अपडेट होते रहे। यह बात श्रम निरीक्षको ने आर्दश जाट महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में कही। इस अवसर पर थार कमठा मजदूर यूनियन के सचिव पुरखाराराम सारण ने श्रम निरीक्षकों का साफा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर यूनियन के सदस्यों ने निरीक्षकों का माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर प्रेम गोदारा, विरेन्द्र सारण, गजेन्द्र गोदारा, धन्नाराम भूंकर, हुक्माराम जाखड, गोविंद वैष्णव, धन्नाराम पाबडा, विरधाराम ढाका, प्रहलादराम गोदारा सहित कई जने उपस्थित रहे। 




आर्दश जाट महासभा जिलाध्यक्ष का स्वागत

आर्दश जाट महासभा के जिलाध्यक्ष बनने पर करनाराम मांजू का गुरुवार को श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ व मगाराम गोदारा ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat