पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच

गिडा। आदर्श जाट महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण चौधरी द्वारा मनोनित जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच पूनमाराम घाट की अध्यक्षता में रखा गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने कहा कि समाज को संगठनात्मक रूप से मजबूति देने के लिए ऐसे संगठनों की जरूरत होती हैं जो समाज को नेतृत्व प्रदान कर सके। मांजू को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं मुझे पूरा विश्वास हैं कि इस पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर गिडा सरपंच पूनमाराम घाट ने कहा कि जाट समाज राजनीतिक, शैक्षिक स्तर पर मजबूत हो इसके लिए ऐसे संगठनांे की आवश्यकता हैं, निष्ठा और समर्पित भाव से काम करते हुए मांजू इस काम को मुकाम पर पहुंचायेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करनाराम मांजू ने कहा आदर्श जाट महासभा एक ऐसा संगठन हैं जो बिना किसी राजनीति की बात करते हुए समाज को शिक्षा, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र मंे नई उर्जा देने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर खोखसर पूर्व सरपंच वगताराम लूखा, हीरा की ढाणी सरपंच गोकलराम गोदारा, डॉ. जोगेश चौधरी, अधिवक्ता चुनाराम जाखड, हनुमान राम कूकणा, जीएसएस व्यवस्थापक डूंगरराम बाना, अचलाराम सांई, हीर भारती, ओमप्रकाश घाट, अर्जिनवीस अशोक जाखड, विजाराम जाखड, चुनाराम घाट, घमाराम ककडावा,, मूलाराम, चुनाराम खोथ, धर्मेन्द्र बेनिवाल, राजाराम जाखड, पन्नाराम सारण रतेउ, राजेन्द्र सारण, कुंभाराम, बहादुरसिंह कडवासरा सहित कई बडी संख्या मंे लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment