Saturday 18 November 2017

बडनावा जागीर में जमी हाकम की चौपाल

बडनावा जागीर में जमी हाकम की चौपाल

लोगों ने दिल खोल कर बताई समस्याएं, डीएम ने दिया समाधान का भरोसा






पाटोदी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बडऩावा जागीर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। जिला कलक्टर ने कलाकारों की पेयजल संबंधित समस्या का स्थाई समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ग्रामीणों की ओर से प्रस्तुत की गई कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। वहीं अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलाकारों ने आवास एवं पेयजल समस्या से अवगत कराया। जिला कलक्टर नकाते ने स्वविवेक योजना से पेयजल समस्या के समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। इसी तरह आवास एवं अन्य समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर राहत पहुंचाने की बात कही। जिला कलक्टर ने इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन में ग्रामीणों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। इस दौरान राजश्री बीमा योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। रात्रि चौपाल के दौरान बिजली,पानी, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य योजनाओं से जुडी समस्याओं से ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को अवगत कराया। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी भागीरथराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल से पूर्व जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकानों का अवलोकन किया। साथ ही लाभार्थियों से आवास निर्माण के बारे में जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat