शहीद मंगनाराम कडवासरा को शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि
शहीद हमारे देश का गौरवः प्रधान डेलू
गिडा। स्थानीय किसान छात्रावास मंे 1971 के युद्ध मंे शहीद हुए गिडा के वीर सपूत मंगनाराम कडवासरा का शहादत दिवस मनाते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित गई। इस अवसर पर गिडा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने कहा कि देश की सीमाओं पर चौकस रहकर वीर जवान देश की रखवाली करते हुए शहीद हो जाते हैं, उनकी शहादत को चिर स्थाई रखने के लिए ऐसे कार्यक्रमांे का आयोजन अतिआवश्यक हैं। बायतू के पूर्व प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल ने कहा कि शहीद हमारा गौरव हैं, उनकी शहीदी को याद करना ही सच्ची श्रद्धाजंलि हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिडा सरपंच पूनमाराम घाट ने कहा कि देेेेेश के लिए प्राणों को न्यौशावर करने वाले वीर जवानांे की शहादत को याद रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी बनती हैं, इसके लिए युवा पीढी को आगे आना होगा, हमारे ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनो से सेना के जवानों का मनोबल बढता हैं। इस अवसर पर आदर्श जाट महासभा जिलाध्यक्ष करनाराम मांजू, चुनाराम जाखड, डॉ. जोगेश चौधरी, जाट नवयुवक मंडल अध्यक्ष वगताराम जांगू, खींयाराम कडवासरा, रावताराम कडवासरा, डूंगरराम बाना, हनुमानराम कूकणा, ओमप्रकाश घाट, अशोक जाखड सहित कई लोग उपस्थित रहे।
फोटोः- शहीद मंगनाराम कडवासरा को श्रद्धांजलि देते हुए।
No comments:
Post a Comment