Thursday 14 December 2017

सरकार के चार साल बायतू विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसीलों में हाकम नही!

सरकार के चार साल
बायतू विधानसभा क्षेत्र की दोनो तहसीलों में हाकम नही!
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क













बालोतरा। सरकार चार साल पूरे होने का जष्न मना रही हैं, नेता मंचों से सरकारी योजनाओं का बखान करते नही थक रहे हैं, दूसरी ओर जनता से जुडा महत्वपूर्ण महकमा पिछले दो वर्षोे से बिना हाकम के चल रहा हैं, ऐसे मंे मातहत अधिकारी कैसा काम करते होंगे वह किसी से छुपा हुआ नही हैं, यहां बात हो रही हैं बायतू विधानसभा क्षेत्र की बायतू व गिडा तहसील की जहां पर लगभग दो वर्ष से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा हैं, दोनो तहसीले नायब तहसीलदारों के भरोस चल रही हैं, जनता से सीधे जुडे हुए विभाग में अधिकारियों के पद खाली होने से किसान भाईयों के काम समय पर नही हो पा रहे हैं।
अधिवक्ता चुनाराम जाखड ने बताया कि जानकारी के अनुसार तहसीलदार के पास मजिस्ट्रेट के पॉवर होते हैं, लेकिन नायब तहसीलदार के पास यह अधिकार नही होने से जनता के राजस्व संबंधित न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं दूसरी और पुलिस द्वारा शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार होने वाले मुलजिमों जमानत के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट के सामने बायतू पेष करना पड रहा है, इससे पुलिस और आमजन को भी बायतू की भाग दौड करनी पड रही तथा आर्थिक हानि भी उठानी पड रही हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा तहसीलदार का पद भरना चाहिए ताकि समय पर लोगों के काम पूर्ण हो सके।

No comments:

Post a Comment

dp