Sunday 10 December 2017

भाजपा में जाट समाज का नेतृत्व कौन करेगा?

भाजपा में जाट समाज का नेतृत्व कौन करेगा?
बड़ा सवाल प्रोफेसर जाट व डॉ. दिगम्बर के निधन के बाद भाजपा मेंदमदार जाट लीडर कौन!
कर्नल सोनाराम चौधरी हैं सबसे ऊपर, लेकिन संघ और मूल भाजपाई रखते हैं दूरी?
आखिर अब सीएम किसे बनायेगी जाट राजनीति का मोहरा

बंशीलाल चौधरी
सम्पादक
दिव्य पंचायत
 9166522591




विधानसभा चुनाव को एक वर्ष से कम समय रहा गया हैं तो अब जातिगत समीकरण और जोड़-तोड़ बिठाने की कवायद शुरु होने वाली हैं, भाजपा व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए सबसे बड़ी चिंता जाट समाज का नेतृत्व। हाल ही में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर सांवरलाल जाट व बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के नजदीकी डॉ. दिगम्बर सिंह के निधन के बाद सरकार के प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी और समीकरणों को बनाने में जाट नेतृत्व की कमी खलती नजर आ रही हैं। अब भाजपा के लिए जाट समाज का नेतृत्व करने का माद्दा रखने वाले नेता बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के अलावा कोई चेहरा नजर नही आ रहा हैं। कर्नल सोनाराम चौधरी जाट समाज को एक रखने का माद्दा रखते हैं तो पूरे देश में इनकी छवि भी एक कद्दावर जाट नेता के रूप में हैं ऐसे में भाजपा के लिए उनका पार्टी में होना बड़ा फायदे मंद हो साबिता हो सकता हैं। लेकिन राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि संघ और भाजपा के कोर को कर्नल सोनाराम चौधरी पंसंद नही हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री के सामने सबसे बड़ा संकट यह होगा की वह किस नेता को जाट समाज का ताज पहनाये। वैसे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी का प्रदेश की राजनीति में दखल रहता हैं, पर कैलाश चौधरी की छवि जाट नेता की नही रही हैं, ऐसे में इनके ईशारे पर जाट राजनीति का धु्रवीकरण हो ऐसा नही कहा जा सकता हैं, ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टी के सामने राजस्थान में लगभग 21 प्रतिशत वोटरों वाली जाति के लिए नेतृत्व ढूंढना बड़ा मुश्किल हो रहा है। दूसरी और तीसरे मोर्चे के नाम पर निर्दलीय विधायक हनुमान बेनिवाल शोषित, पीडि़त दलित और किसानों के नाम पर जाट जाति का नेतृत्व की बाते कह रहे हैं, उनकी सभाओं में दिख रही भीड़ से भी जाट समाज के नेतृत्व की आवाज आती हैं, लेकिन इनकी बात भी जाट समाज के गले नही उतर रही हैं। देखना होगा भाजपा के जाट समाज का नेतृत्व किनके हाथों में होगा।

No comments:

Post a Comment

dp