Monday, 22 January 2018

गिड़ा पीएचसी फिर से सिरमौर, मिलेगा 2 लाख का पुरस्कार चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता अभियान में गिड़ा को मिलेगा कायाकल्प पुरस्कार

गिड़ा पीएचसी फिर से सिरमौर, मिलेगा 2 लाख का पुरस्कार

चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता अभियान में गिड़ा को मिलेगा कायाकल्प पुरस्कार
8 जिला अस्पताल, 2 सीएचसी एवं 27 पीएचसी को मिलेगी बड़ी पुरस्कार राषि

 आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा
गिड़ा। प्रदेश की चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने को लेकर कालाकल्प पुरस्कार बाड़मेर जिले से आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा को दिया गया जाएगा। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए स्वच्छता अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में चयनित सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य संस्थानों को राज्यस्तर पर 2 फरवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले समारोह में एवं चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 26 जनवरी को जिलास्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रदेश में 27 पीएचसी में शामिल गिड़ा बाड़मेर की पहली

आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा को बाड़मेर जिले से सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में कार्याकल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया हैं। इसके लिए प्रदेश में 27 पीएचसी को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया हैं। प्रभारी चिकित्सक डॉ. जोगेश चौधरी की मेहनत और ग्रामीणों के सहयोग से कई बार प्रदेश स्तर के पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। सर्वाधिक ओडीपी वाले चिकित्सा संस्थानों में सुमार उक्त पीएचसी में मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधाएं मिल रही हैं।

क्या हैं कायाकल्प पुरस्कार

कायाकल्प अवार्ड हेतु निर्धारित व्यवस्थित चिकित्सा सुविधाएं, साफ-सफाई व स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, विविध सहयोगी सेवाएं एवं स्वच्छता उन्नयन के 6 मापदंड़ों पर सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले चिकित्सालयों को चिन्ह्ति किया गया है।  प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा केन्द्रों का एक्सटर्नल एसेसमेंट किया जाता है एवं विभिन्न मापदंड़ों की मूल्यांकन कर ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड एसेसमेंट अंकों के आधार पर कायाकल्प अवार्ड हेतु संस्थानों का चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।

गिड़ा को मिलेगी 2 लाख की राशि

कायाकल्प पुरस्कार के लिए गिड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 2 लाख रूपये की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों दिया जाएगा। इसके तहत जिला अस्पताल को रु.50 लाख, द्वितीय को रु.20 लाख, प्रथम सीएचसी को रु.15 लाख व द्वितीय सीएचसी को रु.10 लाख तथा पीएचसी को रु.2 लाख की राशि, प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त  अतिरिक्त 70 प्रतिशत से अधिक मूल्यांकन अंक पाने राजसमंद के आर.के.राजकीय जिला अस्पताल, हनुमानगढ़ के एम.जी.एम. राजकीय जिला अस्पताल, पाली के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय, नागौर जिला चिकित्सालय, अजमेर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर तथा जालौर जिला चिकित्सालय को भी कायाकल्प सांत्वना पुरस्कार के रूप में रु.3-3लाख की राशि के पुरस्कार दिये जायेंगें। उन्होंने बताया कि सीएचसी श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार के लिए 44 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को रु.1-1 लाख एवं 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को रु.50 हजार की राषि कायाकल्प पुरस्कार के तहत दी जायेगी।
राज्य नोडल अधिकारी क्वालिटी एश्योरेंस डॉ.रामबाबू जैसवाल ने बताया कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि कायाकल्प अवार्ड के लिए राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में परस्पर प्रतियोगिता की भावना विकसित हुई हैं एवं स्वच्छता व स्वास्थ्य सेवाओं के कुशल प्रबंधन इत्यादि मापदंड़ों पर अंक बढ़ाने के लिए सभी संस्थानों की सेवाओं में सुधार दर्ज किया जा रहा है।

प्रदेश में इन संस्थानों को मिलेगा पुरस्कार

जिला अस्पताल की श्रेणी में प्रथम स्थान पर जिला अस्तपाल झुंझुनूं, द्वितीय स्थान श्री सांवरियाजी राजकीय सामान्य जिला अस्पताल चित्तौडग़ढ़ का चयन हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार उदयपुर जिले की सीएचसी नाई एवं द्वितीय पुरस्कार के लिए झुंझुनंू जिले की सीएचसी बगर को चुना गया है।

इनका कहना हैं

गिड़ा की जनता के सहयोग से सकारात्मक सोच के साथ चिकित्सा सेवाएं देने के साथ-साथ अस्पताल का स्वच्छ एवं सुन्दर रख कर अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ शालीनता से पेश आकर बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया। उसी का नतीजा हैं कि हमे प्रदेश की 27 पीएचसी के साथ प्रथम स्थान हासिल करने में सफलता मिली हैं। इसके लिए ग्रामीणों का भी आभार व्यक्त करता हूं।
डॉ. जोगेश चौधरी
प्रभारी चिकित्सक
पीएचसी गिड़ा, बाड़मेर


No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily