Sunday, 21 January 2018

मरूधर एक्सप्रेस से बजरी से भरा डम्फर टकाराया

मरूधर एक्सप्रेस से बजरी से भरा डम्फर टकाराया

जोधपुर। शहर की सरहद पर स्थित बनाड़ रेलवे स्टेशन के समीप रविवार सुबह एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर बजरी से भरा एक डंपर मरुधर एक्सप्रेस से जा टकराया। दोनों के बीच हुई जोरदार भिंड़त में डंपर व रेल इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं डंपर चालक की मौत हो गई, जबकि लोको पायलट घायल हो गया। इस कारण जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग दो घंटे तक बाधित रहा।
ऐसे हुआ हादसा
- बनाड़ और जोधपुर केंट रेलवे स्टेशन के बीच पिलार बालाजी के समीप आज सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर बजरी से भरा डंपर जयपुर की तरफ से आ रही मरुधर एक्सप्रेस से जा टकराया। टक्कर लगते ही डंपर इंजन में फंस गया। लोको पायलट के ब्रेक लगाने तक डंपर काफी दूरी तक घिसटता हुआ चला गया। इस हादसे में डंपर चालक और लोको पायलट घायल हो गए। इलाज के दौरान डंपर चालक की मौत हो गई।

बाधित रहा जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग

- हादसे के पश्चात जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग दो घंटों तक बाधित रहा। जोधपुर से रवाना हुई इंटरसिटी को केंट पर रोका गया। वहीं मरुधर एक्स्प्रेस को वापस बनाड़ ले जाया गया। सुबह के समय करीब आधा दर्जन रेल इस मार्ग से होकर निकलती है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily