चार वर्षों तक लटकाये रखा रिफायनरी को, अब आएगा 6 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार: पूर्व सांसद चौधरी
बालोतरा में कांग्रेस की प्रेस वार्ता
बालोतरा। पचपदरा में रिफाईनरी को चार सालों तक अटकाने का आरोप मंगलवार को कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद हरीश चौधरी व पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने प्रेस को संबोधित किया। पत्रकारों से मुताबिक होते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने समीक्षा के नाम पर चार सालों तक रिफायनरी को अटका कर प्रदेश पर करीबन 50 हजार करोड़ का भार डाल दिया। उन्होने कहा कि जिस रिफायनरी का 22 सितम्बर 2013 को प्रदेश की गहलोत सरकार ने शिलान्यास कर दिया था उसका अब फिर से 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कौनसी रिफायनरी को शिलान्यास करने आ रहे हैं। चौधरी ने आरोप लगया कि भारतीय संस्कृति में विधि विधान से भूमि पूजन किया जा चुका हैं उसका फिर से पूजन कर भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं। पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगया कि पूर्व में भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लटकाया जिस पर हाईकोर्ट ने दखलअंदाजी की। फिर भी यह सरकार सोती रही। फिर गहलोत सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर आई तथा बाडमेर की जनतो सौगात दी लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार ने 4 सालों तक पर प्रोजेक्ट को समीक्षा के नाम पर लटकाये रखा अब चुनावी वर्ष में फिर से शिलान्यास करने जा रही हैं। यही काम बदस्तूर जारी रहता तो अब रिफायनरी का कार्य पूर्ण हो जाता तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रिफायनरी का लोकार्पण करते हो बहुत खुशी होती।
सरकार के मंत्री इसे घाट का सौदा बता रहे थे
पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने स्थानीय विधायक एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी पर आरोप लगया कि सरकार के मंत्री जिस रिफायनरी को घाटे सौदा बता रहे थे अब वे इसका श्रेय क्यों ले रहे हैं। सरकार क्या निर्णय लेती है इसका पता मंत्रियों को भी नही होता हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार ने चार साल तक रिफायनरी को लटकाये रखा अब इसके निर्माण में 6 हजार करोड का अतिरिक्त खर्च आएगा। यदि यही काम अब पूर्ण हो जाता तो राजस्व में 50 हजार करोड का अतिरिक्त भार नही होता। इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
कू्रड ऑयल से पंूजीपतियों को मालामाल करने का आरोप
पूर्व सांसद ने आरोप लगया कि भाजपा सरकार ने रिफायनरी को सिर्फ चंद पूंजीपतियों को मालामाल करने के लिए चार वर्ष तक रिफायनरी को लटकाये रखा, जिससे गुजरात में यहां से कू्रड ऑयल भेजा जा रहा हैं, इससे राजस्थान के राजस्व को भी क्षति पहुंच रही हैं।
पचपदरा में करे बालोतराको जिला बनाने की घोषणा
पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि बालोतरा वासियों की मांग हैं कि अब मुख्यमंत्री को आगामी 16 जनवरी को पचपदरा में जो कार्यक्रम होने जा रहा है उक्त कार्यक्रम में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करे। जिससे यहां के लोगों की लम्बे समय से जो मांग हैं उसकी पूर्ति हो सके।
No comments:
Post a Comment