Monday, 8 January 2018

आग से जला गरीब का आशियाना, विधायक चौधरी पहुंचे मौके पर

आग से जला गरीब का आशियाना, विधायक चौधरी पहुंचे मौके पर



गिडा। तहसील क्षेत्र खारडा भारतसिंह गांव में मंगलवार प्रात: एक रहवासीय ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रात: 7 बजे बीपीएल गिरधारीराम वल्द दुर्गाराम जाट की ढाणी में आग लग गई, सुबह का समय होने से आस-पास के लोगों को देर से पता चला फिर भी बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक एक झूंपा जिसमें रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर वगैरह जलकर राख हो गया। ग्रामीण मांगीलाल मूंढ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर बायतू विधायक कैलाश भी मौके पर पहुंचे तथा पीडित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily