पाटोदी की सांभरा ग्राम पंचायत में होगा प्रदेश की पहली रिफाईनरी का शिलान्यास
16 को आयेंगे मोदी, सभा में भीड़ जुटाने के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं भाजपाई
बालोतरा। 16 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री पाटोदी की धरा पर अपना पैर रख कर एक नया कीर्तिमान रचेंगे। प्रधानमंत्री पाटोदी पंचायत समिति की सांभरा ग्राम पंचायत में प्रदेश की पहली रिफाईनरी की नींव रखेंगे। इस बार की रिफायनरी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय किये गये शिलान्यास से अलग हैं, जहां कांग्रेस के समय रिफायनरी का शिलान्यास किया गया वो बीएच 4 मानकों पर आधारित थी, लेकिन अब बीएच 6 पर आधारित हैं जो उच्च मानकों वाली मानी जा रही हैं। प्रधानमंत्री की सभा में अधिकाधिक लोगों को जुटाने को लेकर प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक गांव-गांव दस्तक देकर पीले चावल बांट रहे हैं।43 हजार करोड़ में बनेगी हमारी रिफायनरी
सांभरा में बनने वाली रिफायनरी की लागत करीबन 43 हजार करोड़ होगी, इसे बनने के लिए चार वर्ष का समय लगेगा, प्रधानमंत्री के शिलान्यास के बाद से बदस्तुर काम जारी रहा तो 2022 तक रिफायनरी बन कर तैयार हो जाएगी तथा तेल का रिफाइन होना शुरु हो जाएगा। रिफायनरी शुरु होने से यहां के युवाओं के सामने बड़े स्तर पर रोजगार के द्वार खुल जाएंगे।हर दिन हो रही हैं तैयारियों की समीक्षा
प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रशासनिक हल्कों में हर दिन समीक्षाओं का दौर जारी हैं। केन्द्रीय मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री पूरे आयोजन को लेकर सचेत हैं तो प्रदेश का प्रशासनिक अमला पूरी तरह से हरकत में रहकर काम कर रहा हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी बैठके लेकर समीक्षाएं कर रहे हैं तथा तैयारी में किसी तरह कमी न रह जाये इसके लिए मातहतों को हिदायते दे रहे हैं।इधर मंत्री से लेकर कार्यकर्ता दे रहे हैं घर-घर दस्तक
सरकारी स्तर पर पूरा अमला तैयारियों में जुटा हैं दूसरी और सभा में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने का न्यौता दे रहे हैं। प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सहित बाडमेर जिले की विधानसभा क्षेत्रों से भाजपाई विधायक अपने-अपने क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं।3 लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य
गत दिनों जयपुर में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में रिफायनरी शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की सभा में 3 लाख से अधिक लोगों को लाने का टारगेट भाजपा नेताओं को दिया गया हैं। वहीं दूसरी और किसान हुंकार रैली में उमडी युवाओं की भीड से अधिक लोगों को बुलाने का लक्ष्य होने से भाजपा नेताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड रही हैं।
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री की बाड़मेर यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
मुख्य सचिव निहाल चन्द गोयल ने बुधवार को शासन सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 जनवरी को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य सचिव गोयल ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हवाई अड्डे एवं कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सहित बैठने की व्यवस्थाएं, यातायात व्यवस्था, पेयजल, बिजली, मीडिया प्रबन्धन एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होेंने एचपीसीएल के अधिकारियों को उनकी ओर से की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को पुख्ता तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कम्पनी के अधिकारी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मूर्तरूप दें। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को पचपदरा, बाड़मेर में राज्य सरकार एवं एचपीसीएल की साझेदारी में निर्मित होने वाली रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह दीपक उप्रेति, अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास, मुकेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा, प्रमुख शासन सचिव पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव समान्य प्रशासन पी.के गोयल, प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा आनन्द कुमार, जोधपुर कलक्टर रवि कुमार सुरपुर, बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल,एनएचएआई, बीएसएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment