Friday, 12 January 2018

आखिर बायतू विधायक से युवा क्यों हैं नाराज

आखिर बायतू विधायक से युवा क्यों नाराज हैं
बार-बार सभाओं में क्यों लग रहे हैं हनुमान बेनीवाल के नारे



बाड़मेर। बाड़मेर जिले की राजनीतिक परिदृश्य में इन दिनों सर्दी के मौसम में भी काफी गर्माहट चल रही हैं। बाड़मेर में युवाओं के लोकप्रिय विधायकों में से एक कैलाश चौधरी इन दिनों युवाओं के ही निशाने पर हैं, विधायक का युवा पुरजोर विरोध करते नजर आ रहे हैं। युवाओं की विधायक के प्रति नाराजगी का पता न तो विधायक को हैं न ही विधानसभा क्षेत्र के मौजीज लोगों को ऐसे में युवाओं को रोकना उनके लिए भी भारी पड़ रहा हैं। राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि बायतू विधायक द्वारा एक मीडिया इन्टरव्यू में हनुमान बेनीवाल के संदर्भ में दिये गये बयान के बाद से हनुमान बेनीवाल समर्थक युवा विधायक के उस बयान से काफी नाराज दिखते हैं जिनमें विधायक चौधरी ने कहा था कि कौन हनुमान! यह वीडियों क्लीप पिछले दिनों बाड़मेर में किसान हुंकार रैली से पहले भी सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहा था, वहीं दूसरी और बेरोजगार युवाओं के प्रति विधायक की बैरूखी भी नाराजगी का कारण बन रही हैं।

विधायक के राम-राम करना भी पसंद नही करते लोग?

विधायक कैलाश चौधरी का एक और वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा हैं जिसमें विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में  सामाजिक कार्यक्रम में किसी व्यक्ति से नमस्कार-राम-राम करने का प्रयास करते हैं लेकिन वो व्यक्ति मुंह मोड़ लेते हैं जिसमें भी विधायक कहते दिखते हैं कि उनकी बेईज्जती की जा रही हैं।

विधायक की बैठकों में लग रहे हैं हनुमान बेनीवाल के नारे

विधायक  कैलाश चौधरी अपने क्षेत्र के दौरे पर हो या जिले से बाहर कोई कार्यक्रम कर रहे हो उसमे कुछ युवा पहले से ही तैयार रहते हैं वो हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगा कर विधायक के प्रति नाराजगी जाहिर करते दिख रहे हैं। गत दिनों गिड़ा क्षेत्र में एक सभा का आयोजन चल रहा था वहां पर युवकों ने विधायक को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी।

अब नागौर में लगे नारे

शुक्रवार को बायतू विधायक कैलाश चौधरी नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम में बायतू विधायक कैलाश चौधरी का संबोधन चल रहा था उसमें पिछे से युवाओं ने हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिये। ऐसे में एक सवाल उठता है कि आखिर युवाओं में लोकप्रिय दो विधायकों के समर्थक का आपस में इस तरह का टकराव स्वच्छ राजनीति के लिए कतई जायज नही दिख रहा हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily