Monday, 15 January 2018

प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक दौरे को लेकर मारवाड़ में उत्साह, डीजे की धुनों पर पहुंचे रहे हैं सांभारा

प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक  दौरे को लेकर मारवाड़ में उत्साह, डीजे की धुनों पर पहुंचे रहे हैं सांभारा




अल सुबह से लोगों का रैला आना हुआ शुरु, 3 लाख से अधिक लोग करेंगे शिरकत
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात, भाजपा के कई बड़े नेता पहुंचे

पचपदरा। रिफाइनरी कार्य शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर मारवाड में उत्सव सा माहौल नजर आ रहा हैं। पचपदरा के सांभरा गांव में आने के लिए आतुर लोग मंगलवार अल सुबह से ही घरों से निकल कर रवाना हो चुके हैंं तथा सभा स्थल पर पहुंच गये हैं। मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं। सभा स्थल पर भाजपा के कई मंत्री और विधायक नेता पहुंच गये है।
डीजे की धुनों पर नाचते गाते आ रहे हैं लोग
जालोर, सिरोही, पाली मारवाड़, जोधपुर, जैसलमेर से अल सुबह से ही बसों व अन्य वाहनों व डीजे की धुनों पर नाचते गाते हुए लोग वहां पहुंच रहे हैं। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, बायतू विधायक कैलाश चौधरी भी पूरी सभा को लेकर लगातार अपने कार्यकर्ताओं से सम्पर्क हैं तथा सभा स्थल पर आने वाले लोगों से सम्पर्क बनाये हुए हैं। गौरतलब रहे के मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने तैयारियों का अंतिम जायजा लिया था।
जैसलमेर संवाददाता भैरूसिंह भाटी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग बसों के द्वारा अलसुबह ही रवाना हो गये हैं। जैसलमेर से बड़ी संख्या में ग्रामीण रिफाइनरी कार्य शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं। विधायक छोटूसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी के साथ सभी भाजपाई भी ग्रामीणों के साथ आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily